बराकर : बीसीसीएल एरिया बारह के बेगुनिया स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में मंगलवार को एक दिवसीय हिन्दी कार्यशाला आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्यालय धनबाद कोयला भवन से आये हिन्दी अधिकारी डीके सिंह ने कहा कि हिंदी देश की प्रमुख भाषा में आती है. हिंदी के विकास को लेकर बीसीसीएल प्रबंधन लगातार प्रयास कर रहा है.
इस कार्यशाला में हिन्दी प्रतियोगिता, वाद विवाद, हिन्दी लेखन, साहित्य समेत कई कार्यकम किया जाता है. अहिंदीभाषी कर्मचारी ने हिन्दी भाषा के विकास में अहम भूमिका निभा रहे हैं. इस मौके पर क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक बीके साहा, राजेंद्र प्रसाद, एसके द्विवेदी, एनके सिंह, ए नोनिया समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.