25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चा चोर के संदेह में हुई बुरी तरह पिटाई

पुलिसकर्मियों को गार्जियनों से उसे बचाने के लिए करनी पड़ी कड़ी मशक्कत स्कूल प्रबंधन ने करायी प्राथमिकी, चेहरा ढंक बच्चों से पूछ रही थी उनका ठिकाना छात्रों को दिया चॉकलेट का प्रलोभन, दाखिला फॉर्म के नाम पर घुसी थी कैंपस में आसनसोल : एसबी गोराई रोड स्थित आसनसोल नॉर्थ प्वायंट स्कूल में बच्चा चोर के […]

पुलिसकर्मियों को गार्जियनों से उसे बचाने के लिए करनी पड़ी कड़ी मशक्कत

स्कूल प्रबंधन ने करायी प्राथमिकी, चेहरा ढंक बच्चों से पूछ रही थी उनका ठिकाना
छात्रों को दिया चॉकलेट का प्रलोभन, दाखिला फॉर्म के नाम पर घुसी थी कैंपस में
आसनसोल : एसबी गोराई रोड स्थित आसनसोल नॉर्थ प्वायंट स्कूल में बच्चा चोर के शक में सोमवार को हॉट्टन रोड निवासी सुनीता की अभिभावकों ने जमकर पिटाई की तथा आसनसोल साउथ थाना पुलिस के हवाले कर दिया. स्कूल प्रबंधन ने उसके खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
स्कूल के निदेशक सचिन राय ने कहा कि एक संदिग्ध युवती चेहरे को कपड़े से ढंक कर बच्चों के क्लास रूम में बच्चों से उनका पता पूछ रही थी. युवती बच्चों को चाकलेट का प्रलोभन दे रही थी. शिक्षकों को संदेह होने पर उसे प्रिंसिपल कक्ष में लाकर उससे पूछताछ की गयी.
शिक्षकों के सवाल का संतोषजनक जवाब न दे पा रही युवती ने स्कूल से भागने का प्रयास किया. शिक्षकों ने उसे पकड़ने की कोशिश की और इसकी सूचना आसनसोल साउथ थाना पुलिस को दी. बच्चों की छुट्टी के इंतजार में स्कूल के बाहर खड़े गार्जियनों को जानकारी मिलते ही वे भड़क गये और युवती की जमकर पिटाई कर दी. गार्जियनों से युवती को छुड़ाने में पुलिस कर्मियों को भी भारी मशक्कत करनी पड़ी.
आसनसोल साउथ थाना पहुंचे युवती के पिता सेवानिवृत्त ईसीएल कर्मी कमल शंकर ओझा ने अपने बेटी पर लगाये गये सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए उसे निर्दोष बताया. उन्होंने कहा कि सुनीता एमए पास है. वह स्कूल में नौकरी के लिए गयी थी. वह लंबे समय से नौकरी के लिए प्रयास कर रही थी.
थाना प्रभारी सुदीप्त प्रणाणिक ने कहा कि स्कूल प्रबंधन की ओर से युवती के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. युवती से पूछताछ की जा रही है. वरीय अधिकारियों के निर्देश के अनुसार निर्णय लिया जायेगा.
स्कूल के सुरक्षाकर्मी अजय कुमार मंडल ने कहा कि एक युवती चहरे को पूरा ढंक कर जबरन स्कूल में प्रवेश कर गयी. उसने कहा कि वह दाखिला फॉर्म के लिए बहुत दूर से आयी है. बाद में पता चला कि वह सीधे बच्चों के क्लास रूम में पहुंच कर उन्हें चाकलेट का लालच देकर उनका नाम पता पूछ रही थी. बाद में गार्जियनों ने उसकी पिटाई कर दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें