बर्दवान : बर्दवान विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने बर्दवान शहर के शांखारीपुकुर स्थित उत्सव मैदान मै स्थायी आधुनिक शौचालय निर्माण शुरू किया है. इसके निर्माण से स्थानीय निवासियों को काफी सुविधा होगी.
Advertisement
बर्दवान उत्सव मैदान में बन रहा स्थायी शौचालय
बर्दवान : बर्दवान विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने बर्दवान शहर के शांखारीपुकुर स्थित उत्सव मैदान मै स्थायी आधुनिक शौचालय निर्माण शुरू किया है. इसके निर्माण से स्थानीय निवासियों को काफी सुविधा होगी. सनद रहे कि बर्दवान शहर के उत्सव मैदान मै बर्दवान नगरपिलिका द्वारा आयोजित पालिका उत्सव, बर्दवान पुस्तक मेला, राज्य हस्तशिल्प मेला आदि लगते रहते […]
सनद रहे कि बर्दवान शहर के उत्सव मैदान मै बर्दवान नगरपिलिका द्वारा आयोजित पालिका उत्सव, बर्दवान पुस्तक मेला, राज्य हस्तशिल्प मेला आदि लगते रहते हैं. इसके साथ ही पूरे साल विभिन्न सांस्कृतिक समारोह आयोजित होते रहते हैं. कभी-कभी सर्कस भी लगता है.
इसके कारण अक्सरहां बड़ी संख्या में महिलाओं तथा पुरूषों की भीड़ जमा होती है. स्थायी शौचालय रहने से उन्हें भी काफी सुविधा होगी. अस्थायी शौचालय हमेशा गंदा रहता हैं, जिसके कारण लोग उसका उपयोग नहीं करते हैं. उत्सव मैदान मै स्थायी तथा आधुनिक शौचालय बनाने का काम शुरु किया.
मालूम हो कि महानगर कलकत्ता के मिलन मेला तथा कलकत्ता पुस्तक मेला मैदान मै स्थायी शौचालय मौजूद है, मिलन मेला का तरह बर्दवान के उत्सब मैदान मै शौचालय निर्माण करने का कामकाज शुरु किया गया.
बर्दवान विकास प्राधिकरण (बीडीए) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीइओ) शांतनु बसु ने बताया कि अत्याधुनिक शौचालय उत्सव मैदान मै प्रवेश का पास ही शौचालय बनाया जा रहा है. इसके कारण शौचालय तलाशने में सुविधा होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement