दुर्गापुर : शरद पूर्णिमा के दिन बंगाल में कोजागरी लक्खी की पूजा की जाती है. दशमी के बाद से शिल्पांचलवासी इसकी तैयारी में जुट गये हैं. इस वर्ष 13 अक्तूबर (रविवार) को लक्खी पूजा है. यह पूजा विशेषकर बंगाली समुदाय के लोग धूमधाम से मनाते हैं.
Advertisement
कोजागरी लक्खी पूजा की तैयारी में जुटे लोग
दुर्गापुर : शरद पूर्णिमा के दिन बंगाल में कोजागरी लक्खी की पूजा की जाती है. दशमी के बाद से शिल्पांचलवासी इसकी तैयारी में जुट गये हैं. इस वर्ष 13 अक्तूबर (रविवार) को लक्खी पूजा है. यह पूजा विशेषकर बंगाली समुदाय के लोग धूमधाम से मनाते हैं. अश्विन माह की पूर्णिमा को धन की देवी लक्खी […]
अश्विन माह की पूर्णिमा को धन की देवी लक्खी की पूजा की जाती है, जिसे कोजगारी लक्खी भी कहा जाता है. इसके मद्देनजर शहर के बेनाचिती सहित विभिन्न इलाके मे प्रतिमाओं की बिक्री शुरू हो गयी है. महंगाई के कारण इस बार प्रतिमाओं की कीमतों में भी खासी वृद्धि हुई है. पूजा के मद्देनजर शुक्रवार को बाजार में चहल-पहल देखी गयी.
शहर के भिरिंगी काली मंदिर सहित आसपास के मंदिरों में भी पूजा की तैयारी की जा रही है. काली मंदिर के मुख्य पुजारी अमित बनर्जी ने बताया कि सुख और समृद्धि के लिए आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को मां लक्खी की पूजा की जाती है.
पूजा के दौरान स्वादिष्ट व्यंजन, पकवान तथा फलों से मां को भोग लगाया जाता है. मान्यता है लक्खी पूजा के दिन विवाहिता महिलाएं, परिवार की सलामती के लिए और कुंवारी युवतियां अच्छे वर व परिवार की प्राप्ति के लिए उपवास रखती हैं.
फलों की कीमतों में इजाफा
शहर व उसके आसपास के बाजारों में लक्खी पूजा के मद्देनजर फलों की कीमतों काफी उछाल आयी है. सभी फलों की कीमतों में दस से बीस रुपये प्रति किलो की तेजी आयी है. फल विक्रेता संतोष साव ने बताया कि दुर्गापूजा के कारण माल भी कम आया है और थोक की कीमतों में उछाल के कारण खुदरा में भी अधिक दाम पर बेचना पड़ रहा है.
फलों के भाव प्रति किलो
अनार : 120 से 150 रुपये,
नाशपाती : 100 से 120 रुपये
सेव- 60 से 80 रुपये,
संतरा – 50 से 70 रुपये
पानीफल – 60 से 70
अमरूद – 60 से 80 रुपये,
केला -20 से 30 रुपये दर्जन
गन्ना – 20 से 35 रुपये प्रति पीस
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement