आसनसोल : त्योहारों के दौरान आसनसोल स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार, बागीचे और स्टेशन संलग्न इलाकों में रेल प्रशासन द्वारा लगाई गई रंग- बिरंगी लाइट्स यात्रियों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं.
यात्री ही नहीं स्टेशन के पास से गुजरने वाले राहगीर व वाहन चालक भी इसके अहसास से अछूते नहीं हैं. प्रतिदिन स्टेशन के निकट लोग इसका आनंद लेने के लिए पहुंचते हैं. स्टेशन प्रबंधक राकेश कुमार सिंह ने कहा कि त्योहारों को लेकर स्टेशन में विशेष प्रकाश सज्जा की गयी है. यह दीपावली तक रहेगी.