गुस्करा में रिक्शा चला कर जीविकोपार्जन करता है अपने परिवार का
रिक्शा छोड़ कर खरीदेगा टोटो, बच्चों को अब पढ़ायेगा निजी स्कूलों में
पानागढ़ : गुस्करा नगरपालिका के 13 नंबर वार्ड अंतर्गत मोचीपाड़ा निवासी रिक्शा चालक गौर दास को 50 लाख रुपये की लॉटरी मिली है. उसने बताया कि रविवार को घर लौटते समय लॉटरी बिक्रेता ने उसे लॉटरी खरीदने के लिए विवश किया. उसके पास दिनभर की कमाई मात्र 70 रुपये ही थे.
उनसे एक ही सीरियल के पांच लॉटरी टिकट 30 रुपये में खरीद लिये. सोमवार को जब वे स्थानीय गुमटी में लॉटरी नंबर मिलाने पहुंचे तो पाया कि उसे 50 लाख रुपये का प्रथम पुरस्कार मिला है. इसके बाद पूरे शहर में इसकी चर्चा फैल गई. उसने लॉटरी टिकट स्थानीय बैंक में जमा कर दिया.
गौर के घर में विधवा मां, पत्नी, दो पुत्री तथा एक पुत्र है. उसने कहा कि रुपये मिलने पर वह रिक्शा चलाना छोड़ कर टोटो खरीदेंगे तथा उसे चला कर जीविकोपार्जन करेंगे. बच्चों को निजी स्कूलों में पढ़ायेंगे. उसने कहा कि यदि रूपये मिलेतो उसके दिन संवर जायेंगे. रिक्शा से घर चलाना मुश्किल होने पर दिन में वह कभी-कभार मजदूरी भी कर लेता था. उसकी मां तथा पत्नी भी दिहाड़ी श्रमिक हैं.