आसनबनी ग्राम व भामूरिया की घटना
नितुरिया : नितुरिया थाना क्षेत्र में अपनी दो-दो पत्नियों से परेशान दो युवकों ने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने दोनों शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए पुरूलिया सदर अस्पताल भेज दिया.
शुक्रवार की रात आसनबनी ग्राम में मधु बाउरी (38) ने आम के पेड़ में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. उसकी दो पत्नियां है और दोनों के बीच रोजाना किसी ने किसी बात को लेकर झमेला हुआ करता था, जिससे तंग आकर उसने अपनी जान दे दी.
दूसरी घटना भामूरिया में घटी. ग्रामीण राधा कृष्ण चटर्जी (51) ने कुएं में कूद कर अपनी जान दे दी. उसकी भी दो पत्नियां थीं और दोनों पत्नियां के बीच अक्सर आपसी झमेला हुआ करता था, जिससे परेशान उसने आत्महत्या कर ली.