आसनसोल : केंद्र सरकार द्वारा कोयला उद्योग में सौ फीसदी प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) लागू करने के विरोध में 24 तारीख को पूरे कोल इंडिया में हड़ताल के ऐलान को इसीएल में सफल बनाने की रणनीति को लेकर कोलियरी मजदूर सभा (एटक) की साधारण बैठक मंगलवार को यूनियन मुख्यालय आसनसोल में हुई.
बैठक की अध्यक्षता यूनियन के अध्यक्ष प्रभात राय ने की. पूर्व सांसद सह यूनियन के महासचिव आरसी सिंह, उपाध्यक्ष जानकी साव, गोविंद राऊथ, सांगठनिक सचिव गुरुदास चक्रबर्ती, शैलेन्द्र सिंह, कोषाध्यक्ष अखिलेश सिंह, सचिव मंडली सदस्य सिनचन बनर्जी, सदस्य राजू राम, अनिल पासवान, अमर बाऊरी आदि सहित सभी एरिया और कोलियरी के नेता उपस्थित थे. यूनियन महासचिव श्री सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार की श्रमिक विरोधी नीति के खिलाफ देशभर श्रमिक संगठनों ने अपने अपने स्तर या संयुक्त रूप से आंदोलन आरम्भ कर दिया है.
कोयला उद्योग में सौ फीसदी एफडीआई लागू करने के खिलाफ 24 सितंबर को कोल इंडिया में हड़ताल को इसीएल में सफल बनाने को लेकर 12 सितंबर को आसनसोल गुजराती भवन में जैक का सम्मेलन है. इस सम्मेलन को सफल बनाने की रणनीति पर चर्चा हुई. हड़ताल को सफल बनाने के लिये एरिया और यूनिट स्तर पर नियमित सभा कर लोगों को इस हड़ताल की अहमियत को बताकर उन्हें इसमें शामिल करने पर चर्चा हुई. सभा में सभी यूनियन को साथ लेने को कहा गया.
आईएनटीटीयूसी को भी इस आंदोलन में शामिल करने की अपील हर स्तर से करने को कहा गया है. संयुक्तरूप से एक ही आवाज उठायी जाय तो सरकार को जरूर सुनाई देगी. हड़ताल को सफल बनाने के लिए सभी नेताओं को उनका दायित्व सौंपा गया.