21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यालय के नियंत्रण में टास्कफोर्स गठित

रूपनारायणपुर : इसीएल की खदानों में कोयला चोरी और कंपनी के लीजहोल्ड एरिया में अबैध कोयला खनन पर अंकुश लगाने को लेकर सतर्कता विभाग की अनुशंसा पर कंपनी ने टास्क फोर्स (टीएफ) का गठन किया. आठ एरिया और दो वर्कशाप से कुल 21 सुरक्षा अवर निरीक्षकों को लेकर इसका गठन हुआ है. इस टीएफ का […]

रूपनारायणपुर : इसीएल की खदानों में कोयला चोरी और कंपनी के लीजहोल्ड एरिया में अबैध कोयला खनन पर अंकुश लगाने को लेकर सतर्कता विभाग की अनुशंसा पर कंपनी ने टास्क फोर्स (टीएफ) का गठन किया. आठ एरिया और दो वर्कशाप से कुल 21 सुरक्षा अवर निरीक्षकों को लेकर इसका गठन हुआ है.

इस टीएफ का प्रभार उप मुख्य सुरक्षा अधिकारी मेजर राजा पाल को दिया गया है. नियंत्रण सीधे मुख्यालय करेगा. अपनी रिपोर्टिंग सीधे फंक्शनल डायरेक्टर (एफडी) को करेगा.
कार्मिक निदेशक विनय रंजन ने यह आदेश जारी किया. इससे पूर्व भी पुलिस, सीआईएसएफ और विभागीय सुरक्षा अधिकारियों को लेकर टास्क फोर्स का गठन हुआ था. लेकिन आपसी तालमेल के अभाव से यह सफल नहीं हो पाया. इसबार सिर्फ विभागीय अधिकारियों को लेकर गठन हुआ.
मिला जांच का विशेष अधिकार
कार्मिक निदेशक श्री रंजन ने कहा कि टास्कफोर्स खुफिया सूचना संग्रह करेगा और कोयला चोरी तथा लीजहोल्ड क्षेत्र में अवैध खनन रोकने का कार्य करेगा. किसी भी एरिया के किसी भी इलाके में छापामारी और जब्ती कर सकता है. इसकी सूचना एफडी को दी जायेगी.
टीएफ के प्रमुख पुलिस और राज्य प्रशासन के साथ संपर्क बनाकर रखेंगे. सुरक्षा विभाग को मजबूत करने से संबंधित कोई भी सुझाव टीएफ दे सकता है. किसी भी एरिया में वे ब्रिज, रेलवे साइडिंग में जांच कर सकता है. जरूरत के आधार पर कागजातों की भी जांच कर सकता है.
किसी भी छापामारी के दौरान जरूरत के आधार पर सीआईएसएफ और पुलिस की मदद ले सकता है. 15 दिन के अंतराल पर एरिया स्तर पर रिपोर्ट मुख्यालय में जमा करना होगा. सीएमडी और एफडी के किसी भी टास्क का पालन करना होगा. टीएफ का नियंत्रण मुख्यालय से होगा.
टास्क फोर्स में आठ एरिया, दो वर्कशॉप कर्मी शामिल
कार्मिक निदेशक के आदेश में टास्क फोर्स के सदस्यों की सूची भी जारी कर दी गयी है. टीएफ के प्रमुख मेजर पाल होंगे. उन्हें पांच अवर निरीक्षक सहयोग करेंगे.
इन पांच अवर निरीक्षकों को दस अवर निरीक्षक सहयोग करेंगे. कुल 15 अवर निरीक्षक प्रतिदिन टीएफ के कार्य में शामिल रहेंगे. छह अवर निरीक्षकों को रिजर्व में रखा गया है. 15 में यदि कोई किसी दिन छुट्टी पर रहता है तो रिजर्व के अधिकारी उनके जगह पर आ जायेंगे.
टीएफ में सालानपुर एरिया से चार सुरक्षा अवर निरीक्षक, झांझरा एरिया से एक, पांडेश्वर एरिया से एक, सोदपुर एरिया से तीन, नियामतपुर सेंट्रल वर्कशॉप से दो, मुगमा रीजनल वर्कशॉप से एक, सोनपुरबाजारी एरिया से दो, मुगमा एरिया से दो, एसपी माइन्स एरिया से एक और एरिया से तीन कुल 21 सुरक्षा अवर निरीक्षक इसमें शामिल हैं.
पहली छापामारी में 150 टन कोयला जब्त
टीएफ के गठन की आदेश की प्रति अधिकारियों को प्राप्त होते ही शनिवार को सालानपुर एरिया के बेगुनिया कोलियरी संगलन इलाके में पहली छापामारी हुई. जिसमें 150 टन कोयला जब्त किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें