दुर्गापुर से महिला समेत तीन गिरफ्तार
Advertisement
तंत्र साधना के लिए शादी के नाम पर युवती की खरीदारी
दुर्गापुर से महिला समेत तीन गिरफ्तार तीनों का संबंध नदिया से, पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में परिजनों की आशंका : दी जा सकती थी बलि, घर बुला कर दबोचा तीनों को स्थानीय क्लब के सदस्यों ने की पिटाई, कोक ओवेन थाने की पुलिस को सौंपा दुर्गापुर : शादी के नाम पर मंत्र-तंत्र […]
तीनों का संबंध नदिया से, पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में
परिजनों की आशंका : दी जा सकती थी बलि, घर बुला कर दबोचा तीनों को
स्थानीय क्लब के सदस्यों ने की पिटाई, कोक ओवेन थाने की पुलिस को सौंपा
दुर्गापुर : शादी के नाम पर मंत्र-तंत्र सिद्धि के लिए युवती की खरीदारी करने के आरोप में महिला समेत तीन आरोपियों को मंगलवार की देर रात अंगदपुर ग्राम से स्थानीय लोगों ने पकड़ा. उनकी पिटाई कर स्थानीय पुलिस को सौंप दिया. इनमें नदिया जिला के राणाघाट स्थित हबीबपुर निवासी जोशना विश्वास, दुर्गापुर के बीरभानपुर निवासी समीर विश्वास व नदिया के शांतिपुर निवासी नारायण विश्वास शामिल हैं.
समीर व जोशना पति-पत्नी हैं. कोक ओवेन थाना पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर बुधवार को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया. एसीजेएम ने समीर और नारायण को सात दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है, जबकि जोशना को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
क्या है मामला :
37 नंबर वार्ड के अंगदपुर गांव की एक युवती को विवाह के नाम पर छह लाख रुपये में खरीदने के लिए महिला समेत तीन लोग मंगलवार की रात 10 बजे आये. युवती मनरेगा के सुपरवाइजर पद पर नियुक्त है. निगम के ही कर्मचारी के माध्यम से युवती की खरीदारी की कोशिश हो रही थी. क्रेताओं का कहना था कि छह फीट लंबी इस युवती की इन्हें अपने एक विशेष तंत्र साधना के लिए जरूरत है. युवती को सोने के गहने पहनाकर इससे भी मंत्र बुलवाया जायेगा.
युवती के पिता अमर बाउरी और बड़े भाई राकेश बाउरी ने कहा कि किसी तंत्र साधना के नाम पर उसकी बलि चढ़ाने का साजिश थी. मंगलवार की रात को तीनों आरोपी युवती के घर पंहुचे, तो अमर बाउरी ने स्थानीय क्लब के सदस्यों को बुला लिया. लोगों ने इन तीनों की पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया. युवती का कहना है कि तीनों कई दिनों से उसके परिजनों पर शादी के लिए दबाव डाल रहे थे.कोक ओवेन थाना पुलिस ने कहा कि मामले में गिरोह में कुछ और लोग शामिल हो सकते हैं. आरोपी नदिया जिले के हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement