31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पौधारोपण के साथ उनका रखरखाव जरूरी

स्वस्थ रहने के लिए पर्यावरण संरक्षम को बताया जरूरी विभिन्न महिला फुटबॉल खिलाड़ियों को किया सम्मानित उनके प्रैक्टिस मैदान को बेहतर करने का दिया आश्वासन रूपनारायणपुर : पुलिस आयुक्त देवेंद्र प्रकाश सिंह ने कहा कि स्वस्थ रखने के लिए पर्यावरण को स्वस्थ रखना होगा. इसके लिए पौधारोपण और उसकी रखवाली ही विकल्प है. हर व्यक्ति […]

स्वस्थ रहने के लिए पर्यावरण संरक्षम को बताया जरूरी

विभिन्न महिला फुटबॉल खिलाड़ियों को किया सम्मानित

उनके प्रैक्टिस मैदान को बेहतर करने का दिया आश्वासन

रूपनारायणपुर : पुलिस आयुक्त देवेंद्र प्रकाश सिंह ने कहा कि स्वस्थ रखने के लिए पर्यावरण को स्वस्थ रखना होगा. इसके लिए पौधारोपण और उसकी रखवाली ही विकल्प है. हर व्यक्ति को जागरूक होना होगा.

सरकारी और निजी संस्थाएं इस दिशा में लगातार प्रयासरत है. कमिश्नरेट पुलिस भी इस दिशा में सक्रिय है. वे मंगलवार को सालानपुर प्रखंड के जीतपुर उत्तररामपुर पंचायत अंतर्गत गियाडोबा में स्थित सालानपुर नारी व शिशु कल्याण समिति के नव निर्मित बृद्धाश्रम छेलेर बाड़ी के प्रांगण में आयोजित शताधिक पौधारोपण और प्रतिभावान महिला फुटबॉल खिलाड़ियों के सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने विश्वकप के लिए चयनित भारतीय महिला फुटबॉल टीम की गोलकीपर तथा रूपनारायणपुर महावीर कॉलोनी निवासी अदृजा सरखेल तथा राज्य महिला फुटबॉल टीम में शामिल इलाके की कुल 12 खिलाड़ियों को सम्मानित किया.

उन्होंने गियाडोबा फ्री अपर प्रायमरी स्कूल में छात्रों के बीच मिठाई और पौधा वितरण किया. केंद्रीय विद्यालय (चित्तरंजन) के प्राचार्य प्रदीप कुमार टेलर, शिक्षक एसपी राय, जिला परिषद के कर्माध्यक्ष मोहम्मद अरमान, एसीपी (वेस्ट) शांतब्रत चंद, चित्तरंजन थाना के प्रभारी अतिंद्रनाथ दत्ता, एटक नेता शैलेन्द्र सिंह, राजेश सिंह, सतेंद्र सिंह, समाजसेवी मनीष झा, भीम मंडल, रंजीत सिंह, संगठन के तेजेन्द्र सिंह, विवेकानंद सिंह, विपिन ठाकुर, ममता सिंह, गीता नागी, सीमा ठाकुर, बॉबी सिंह, बोनी सिंह, माणिक मंडल आदि उपस्थित थे. श्री सिंह ने पौधारोपण किया. मुख्य सलाहकार हरिशंकर चटर्जी ने संचालन किया.

पुलिस आयुक्त श्री सिंह ने एसीपी (वेस्ट) श्री चंद को महिला खिलाड़ियों के मैदान को तत्काल ठीक करने का निर्देश दिया. ताकि उन्हें प्रैक्टिस में कोई परेशानी न हो. सम्मानित होनेवाली खिलाड़ियों में गोलकीपर सुश्री सरखेल, राज्य महिला फुटबॉल टीम अंडर 14 में शामिल सोदपुर की पूजा टुडू, प्रिया बास्की, रामनगर की नीतू बाउरी, सालानपुर मालबहाल की पार्वती कर्मकार, अंडर 17 टीम में शामिल मालबहाल की रुपाली बाउरी, मोनालिशा मरांडी, महुलडांगाल की पूजा मुर्मू, पिठाकियारी की सुप्रिय हांसदा और अंडर 19 टीम में शामिल महुलडांगाल की कविता हेम्ब्रम, पूर्णिमा मुर्मू और चितलडांगाल की मारिया बेंसीलि शामिल हैं.

पांडवेश्वर: तालाब में डूबने से प्रौढ़ की मौत

आसनसोल. पांडवेश्वर थाना अंतर्गत सोनापुर निवासी निमाई महाली (50) स्थानीय तालाब में स्नान करने के दौरान मिर्गी का दौरा पड़ने से डूब गये. पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से उसे बाहर निकाला. उसे आसनसोल जिला अस्पताल लाया गया. जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें