9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुद्धिजीवी सेल की ओर से शिक्षा व्यवस्था पर चर्चा

दुर्गापुर : भाजपा बुद्धिजीवी सेल आसनसोल दुर्गापुर शाखा की तरफ से शनिवार को सिटी सेंटर स्थित सृजनी प्रेक्षागृह हाॅल में राज्य की शिक्षा व्यवस्था पर चर्चा की गयी. भाजपा के प्रदेश महासचिव सायंतन बसु ने कहा कि वाममोर्चा के शासनकाल में शिक्षा का हाल बुरा ही था. अब तृणमूल कांग्रेस की सरकार में शिक्षा का […]

दुर्गापुर : भाजपा बुद्धिजीवी सेल आसनसोल दुर्गापुर शाखा की तरफ से शनिवार को सिटी सेंटर स्थित सृजनी प्रेक्षागृह हाॅल में राज्य की शिक्षा व्यवस्था पर चर्चा की गयी. भाजपा के प्रदेश महासचिव सायंतन बसु ने कहा कि वाममोर्चा के शासनकाल में शिक्षा का हाल बुरा ही था. अब तृणमूल कांग्रेस की सरकार में शिक्षा का स्तर और भी गिर गया है. सरकारी स्कूलों में पास फेल के नियमों को हटा कर अब सीधे बच्चों का दाखिला कर लिया जा रहा है.

इससे बच्चों के भविष्य का साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि एसएससी परीक्षा में पास होने के बावजूद नौकरी नहीं दी जा रही है. उनको नौकरी मिल रही है, जो शासक दल के मंत्री नेता के करीबी हैं. शिक्षा क्षेत्र में बहुत भ्रष्टाचार हो रहा है. बिना परीक्षा और बिना साक्षात्कार के ही स्कूलों में नौकरी दी जा रही है.
राज्य में अध्यापकों के ऊपर हो रहे हमला के खिलाफ राज्य के बुद्धिजीवी क्यों चुप हैं. राज्य की शिक्षा व्यवस्था को सुधारना है. इसके लिए हम लोगों को इस सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करनी होगी. मौके पर अभिजीत चक्रवर्ती, रवि रंजन सेन, पंकज कुमार राय, लखन घोरूई, अमिताभ बनर्जी, परिमल मंडल मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें