हरी-हरी चूड़ियों के साथ मेहंदी रचाने का क्रेज बोल रहा है सिर चढ़ कर
Advertisement
शिल्पांचल पर पूरी तरह चढ़ गया सावन का उल्लास
हरी-हरी चूड़ियों के साथ मेहंदी रचाने का क्रेज बोल रहा है सिर चढ़ कर बाजार ने भी कर रखी है पूरी तैयारी, शिव को भानेवाली सामग्रियां उपलब्ध दुर्गापुर : शिल्पांचल पर सावन का रंग पूरी तरह से चढ़ गया है. बाजार पर हरे रंग का प्रभाव दिख रहा है. सावन को लेकर बाजार पूरी तरह […]
बाजार ने भी कर रखी है पूरी तैयारी, शिव को भानेवाली सामग्रियां उपलब्ध
दुर्गापुर : शिल्पांचल पर सावन का रंग पूरी तरह से चढ़ गया है. बाजार पर हरे रंग का प्रभाव दिख रहा है. सावन को लेकर बाजार पूरी तरह से सज गये हैं. विशेषकर महिलाएं सावन में अपने हाथों में मेहंदी लगाने एवं हरी-हरी चूड़ियों की खरीदारी में जुटी हुई हैं. श्रृंगार की दुकानों में महिलाओं की अच्छी खासी भीड़ हो रही है.
भोले के भक्त पूजन सामग्री, भगवा वस्त्र एवं कांवर की खरीदारी कर रहे हैं. बेनाचिती बाजार, माया बाजार, चंडीदास बाजार, स्टेशन बाजार सहित विभिन्न बाजारों में चहल-पहल बढ़ गई है. सुबह से शाम तक बाजारों में पूजन सामग्री तथा भगवा वस्त्र की दुकानों पर भक्त सामानों की खरीद कर रहे हैं. भगवा वस्त्र धारण कर रोजाना भक्त बाबा नगरी एवं अमरनाथ के लिए रवाना हो रहे हैं.
खनकने लगा चूडिय़ों का बाजार
चूडिय़ों का बाजार भी खनकने लगा है. सावन में महिलाओं में हरे रंग की चूडिय़ों को लेकर जबरदस्त क्रेज रहता है. इसलिए बाजार में हरी चूडिय़ों के लेटेस्ट कलेक्शन उपलब्ध हैं. शहर के बेनाचिती स्थित देसाई मार्केट की गलियों या शहर की विभिन्न चूड़ी दुकानों में हरे कांच की प्लेन चूडिय़ों की डिमांड अधिक है़. दुकानदारों के अनुसार स्टोन वर्क की चार चूडिय़ों वाला सेट ज्यादा डिमांड में है़.
बाजार में चार सेट वाली चूडिय़ों के नये डिजाइन मंगाये गये है़ं. सावन के लिए बाजार में रेड, ऑरेंज, मैरून के अलावा हरे रंग की लहठी भी उपलब्ध है़. प्लेन कांच की ग्रीन चूड़ी 30 रुपये प्रति डब्बा है़. स्टोन वाली चार चूड़ी की कीमत 35-150 रुपये के बीच है. ग्रीन लहठी 150 रुपये से शुरू है़. फैंसी चूडिय़ां 40-100 रुपये तक की रेंज में है़ं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement