कार्डियोथेरेसिक यूनिट के बिना ही चिकित्सकों ने निकाला सिस्ट
Advertisement
बीएसएमसीएच में किडनी का जटिल ऑपरेशन
कार्डियोथेरेसिक यूनिट के बिना ही चिकित्सकों ने निकाला सिस्ट मरीज का परिवार कोलकाता जाने में था असमर्थ, मिला नया जीवन बांकुड़ा : बांकुड़ा सम्मेलनी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कार्डियोथेरेसिक यूनिट के बिना ही चिकित्सकों ने मार्जिना बीबी के लीवर एवं हार्ट का ऑपरेशन कर टेनिस बॉल आकार के सिस्ट को सफलता पूर्वक निकालने में सफलता […]
मरीज का परिवार कोलकाता जाने में था असमर्थ, मिला नया जीवन
बांकुड़ा : बांकुड़ा सम्मेलनी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कार्डियोथेरेसिक यूनिट के बिना ही चिकित्सकों ने मार्जिना बीबी के लीवर एवं हार्ट का ऑपरेशन कर टेनिस बॉल आकार के सिस्ट को सफलता पूर्वक निकालने में सफलता हासिल की. कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ पार्थ प्रतिम प्रधान एवं सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ उत्पल दे ने सोमवार को यह जानकारी दी. मरीज स्वस्थ है.
डॉ प्रधान ने कहा कि बाहर ऑपरेशन कराने से साढ़े चार लाख से पांच लाख रुपये ख़र्च होते. कोलकाता के सरकारी अस्पताल में ले जाकर ऑपरेशन करना मरीज के परिजनों के लिए संभव नहीं था. इस अस्पताल में अनुभव प्राप्त सर्जन तथा एनास्थेटिस रहने के कारण ऑपरेशन करने का निर्णय लिया गया, जो सफल रहा.
बांकुड़ा जिले के सानबांधा ग्राम पंचायत के बादुलाडा ग्राम की निवासी मार्जिना बीबी को दस माह से खांसी की शिकायत थी. खांसी के साथ खून निकल रहा था. पहले स्थानीय चिकित्सकों ने इलाज किया. 15 जुलाई को बांकुड़ा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आउटडोर में दिखाया. खांसी के साथ पेट के उपर दाहिनी हिस्से में दर्द होता था. एक्स-रे के साथ साथ आल्ट्रासोनोग्राफी किया गया. लीवर एवं हार्ट के बीच में दो सिस्ट मिले. परिजनों से ऑपरेशन की बात कही गई.
कार्डियोथेरेसिक यूनिट ना होने के कारण पहले मरीज को कोलकाता जाने को कहा गया. किन्तु मार्जिना के पति ने कोलकाता जाने से इंकार कर दिया. इसके बाद इस अस्पताल में ही ऑपरेशन करने का निर्णय लिया गया. पांच चिकित्सकों और एनेस्थेसिया विभाग के प्रमुख समेत आठ लोगो की टीम तैयार की गई. 24 जुलाई को चार घंटे तक ऑपरेशन किया गया. पांच गुणा ई छह सेंटीमीटर यानी टेनिस बॉल आकृति का सिस्ट निकाला गया.
अस्पताल के बेड पर मार्जिना बीबी ने कहा कि उसके पति ब्रेड बेचकर परिवार चलाते हैं. घर का कोई व्यक्ति शिक्षित नहीं है. कोलकाता जाना संभव नहीं था. अस्पताल के चिकित्सको की दया से नया जीवन मिला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement