आसनसोल : हूल दिवस के अवसर पर रतन धोडा आटपाडा सिधु कान्हू जोहर गांवता एवं नगर निगम ने संयुक्त रूप से नगर निगम मुख्यालय में वीर शहीद संग्रामी सिधू कान्हू के स्मरण में सम्मान समारोह का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजली दी गयी. पारंपरिक परिधान एवं वेश भूषा में आसनसोल के विभिन्न स्थानों से आदिवासी पुरूष, महिलाएं एवं बच्चे ढोल नगाडे के साथ हूल दिवस में शामिल हुए.
आदिवासी महिलाओं एवं पुरूषों ने पारंपरिक परिधान में पारंपरिक आदिवासी नृत्य संगीत प्रस्तुत किया. मेयर जितेंद्र तिवारी ने सिधू कान्हू के फोटो पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और आदिवासियों के पारंपरिक अस्त्र, तीर-धनुष के साथ पदयात्रा में शामिल हुए.
मेयर श्री तिवारी ने कहा कि वीर स्वतंत्रता सैनानी सिद्धू कान्हू ने अपने साधारण अस्त्र शस्त्र से गोला बारूद और बंदूक लिए अंग्रेजों को लोहे के चने चबवा दिये. वीर सिधू कान्हू की बहादुरी का लोहा अंग्रेजों ने भी माना था. उन्होंने कहा कि वीरों की शहादत के लिए यह देश सदैव उनका ऋणी रहेगा. पदयात्रा नगर निगम से राहा लेन, मुर्गासोल होते हुए रतनधोडा पहुंचा. रतनधोडा में आदिवासियों ने वीर सिधू कान्हू के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी. एडीडीए चेयरमैन तापस बनर्जी, संजय सिंह, पार्षद सुकुल हेंब्रम, सहदेव मुंडा, बिरजू टुडू आदि उपस्थित थे.
सालानपुर प्रखण्ड में आदिवासी सम्मानित
आदिवासी जनकल्याण विभाग ने आदिवासी लोक कलाकारों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से शहीदों को श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से सालानपुर प्रखण्ड के अल्लाडी में दो दिवसीय हूल दिवस का उद्धघाटन रविवार को आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण के चेयरमैन तापस बनर्जी ने किया.
स्थानीय विधायक विधान उपाध्याय, अतिरिक्त जिलाशासक (शिक्षा) प्रशांत मंडल, जिला परिषद के कर्माध्यक्ष मोहम्मद अरमान, जिप सदस्य कैलाशपति मंडल, सालानपुर पंचायत समिति की अध्यक्ष फाल्गुनी घासी कर्मकार, बीडीओ तपन सरकार आदि उपस्थित थे.
अल्लाडी मोड़ पर स्थित सिधू कान्हू की मूर्ति पर अतिथियों ने माल्यापर्ण कर श्रद्धांजलि दी. संथाल विद्रोह इतिहास से जुड़ी प्रदर्शनी, आदिवासी महिलाओं के हस्तशिल्प प्रदर्शनी के स्टॉल का उद्धघाटन किया गया. कार्यक्रम में 22 आदिवासी मौजा के 44 मोरल, आदिवासी विशेष नागरिकों और माध्यमिक तथा उच्च माध्यमिक परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले आदिवासी छात्रों को सम्मानित किया गया. आदिवासी कलाकारों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया.