13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार सूत्री मांगों को लेकर प्रबंधक का किया घेराव

अंडाल : केंद्र एरिया अंतर्गत शंकरपुर छोरा ओसीपी प्रबंधक कार्यालय के सामने सीपीआई के युवा संगठन अखिल भारतीय युवा संघ ने चार सूत्री मांगों के समर्थन में प्रबंधक का घेराव किया. संगठन के एलसी सचिन अनिल पासवान एवं सांगठनिक सचिव हरीश चंद्र यादव ने बताया कि छोरा ओसीपी प्रबंधन जिस तरह से ब्लास्टिंग कर रहा […]

अंडाल : केंद्र एरिया अंतर्गत शंकरपुर छोरा ओसीपी प्रबंधक कार्यालय के सामने सीपीआई के युवा संगठन अखिल भारतीय युवा संघ ने चार सूत्री मांगों के समर्थन में प्रबंधक का घेराव किया. संगठन के एलसी सचिन अनिल पासवान एवं सांगठनिक सचिव हरीश चंद्र यादव ने बताया कि छोरा ओसीपी प्रबंधन जिस तरह से ब्लास्टिंग कर रहा है इसके चलते ओसीपी के कई इलाके दिगीर बागान, माझी पाड़ा, पूर्वी छाएगा, छाई गादा कॉलोनी इसके चपेट में आने से सैकड़ों घरों में दरार पड़ गयी और ऊपरी भाग नीचे गिर रहा है.

मुख्तार अंसारी की बेटी सकीना खातून अपने घर पर मैं काम कर रही थी तभी बगल में छत का टूटा भाग पास में गिरा. वह बाल-बाल बच गयी. इस साल प्रबंधन जिस फायर सिम से कोयला निकाल रही है और कोयला को एक स्थान पर इकट्ठा कर रखा जा रहा है इससे कोयले में लगी आग वातावरण को प्रदूषित कर रही है. छोरा ओसीपी की गहराई 200 फुट से भी अधिक हो गयी है.

इसके चलते आसपास के कुएं, तालाब सूख गए हैं और पानी की कोई व्यवस्था नहीं है. पेयजल का हाहाकार मचा हुआ है, साथ ही घरेलू उपयोग में आने वाला पानी भी उपलब्ध नहीं हो रहा हैं. उन्होंने कहा कि पूरा देश पर्यावरण दिवस मना रहा है परंतु केंदा एरिया के प्रबंधक खानापूर्ति नाममात्र का पर्यावरण के बारे में सोच रहे हैं. हम लोगों की मांग है कि प्रबंधन इस पर सक्रिय कदम उठाए नहीं तो सात दिन के बाद जोरदार आंदोलन किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें