आद्रा : गुरुवार तड़के पुरुलिया जिले के आद्रा थाना अंतर्गत झरियाड़ी इलाके में बारिश के समय बिजली गिरने से लकड़ी के गोदाम में भयावह आग लग गयी. इस संबंध में गोदाम के मालिक अरुण कुमार चौधरी ने बताया कि मध्य रात्रि में बिजली गोदाम में रखी लकड़ी पर गिरी और आग लग गई. मील में रखे अधिकांश लकड़ियां सूखी होने के कारण आग पूरे मिल में फैल गई. घटना की जानकारी स्थानीय आद्रा थाना की पुलिस तथा दमकल विभाग को दिया गया.
आद्रा थाना की पुलिस तथा स्थानीय लोगों ने प्राथमिक तौर पर आग बुझाने का कार्य आरंभ किया पर आगलगी तेजी इतनी थी इस पर काबू करेन को दमकल के दो इंजन को लगभग पांच घंटे के प्रयास के बाद नियंत्रण किया जा सका. लोगों की तत्परता के कारण मिल के पास ही मौजूद मकान इसकी चपेट में आने से बच गये. मिल मालिक का दावा है इस घटना में लाखों रूपये की लकड़ी जलकर राख हो गयी.