19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हादसे में ग्राम पंचायत प्रधान समेत दो महिलाओं की मौत, पांच

पानागढ़ : बीरभूम जिले के साईथिया थाना अंतर्गत जयगुरु आश्रम के पास सोमवार को पिकप वैन और बाइक की टक्कर में हातड़ा ग्राम पंचायत प्रधान की मौत हो गई. मृतक प्रधान का नाम दिलीप वीउरा है. पुलिस ने बताया कि सोमवार दोपहर में साईंथिया बाजार से अपना काम निपटा कर बाइक से घर लौटने के […]

पानागढ़ : बीरभूम जिले के साईथिया थाना अंतर्गत जयगुरु आश्रम के पास सोमवार को पिकप वैन और बाइक की टक्कर में हातड़ा ग्राम पंचायत प्रधान की मौत हो गई. मृतक प्रधान का नाम दिलीप वीउरा है.

पुलिस ने बताया कि सोमवार दोपहर में साईंथिया बाजार से अपना काम निपटा कर बाइक से घर लौटने के दौरान बोलपुर साईथिया सड़क जयगुरु आश्रम के पास पिकअप वैन के साथ टक्कर हो गयी. ग्राम पंचायत प्रधान की मौके पर ही मौत हो गई. इस दौरान चालक व खलासी मौके से फरार हो गये. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन को जब्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जाता है कि दिलीप दो बार उक्त पंचायत के प्रधान रह चुके हैं. दूसरी ओर पूर्व बर्दवान जिले के समुंद्रगड के एसटीटीके सड़क पर हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गयी.

वही पांच लोग घायल हो गए. बताया जाता है कि स्कार्पियो सवार कोलकाता नागेर बाजार से रविवार को वोट देकर लौट रहे थे. जिले के पूर्वस्थली जमालपुर पूजा देने के लिए आ रहे थे. इसी दौरान वाहन अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराया. इससे दुर्घटना में दो महिलाओं की मौत हो गई, पांच लोग घायल हो गए. मृतकों में चम्पा सिन्हा तथा अर्चना दास है. घायलों में अतनु दास, प्रिया दास, तापस दास, विकास सिन्हा है. घटनाके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु अस्पताल भेज दिया.घायलों में दो की हालत चिंताजनक बताई जा रही है.

आसनसोल: कुआं में कूद कर की आत्महत्या

आसनसोल. आसनसोल दक्षिण थाना अंतर्गत एसबी गोराई रोड निवासी अनिर्वाण चट्टोराज (27) ने कुआं में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिये आसनसोल जिला अस्पताल में भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें