रेलवे बोर्ड ने इस मद में मंजूर की पांच करोड़ की राशि
Advertisement
आसनसोल में होगा बम निरोधक दस्ता कार्यालय
रेलवे बोर्ड ने इस मद में मंजूर की पांच करोड़ की राशि इस साल के अंत तक पूरा होगा निर्माण, पूरी टीम प्रशिक्षित आसनसोल : रेल बोर्ड के निर्देशानुसार पांच करोड़ रुपये की लागत से आसनसोल स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या सात से सटे सीएंडटी कार्यालय के निकट रेलवे के बम निरोधक दस्ता कार्यालय का निर्माण […]
इस साल के अंत तक पूरा होगा निर्माण, पूरी टीम प्रशिक्षित
आसनसोल : रेल बोर्ड के निर्देशानुसार पांच करोड़ रुपये की लागत से आसनसोल स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या सात से सटे सीएंडटी कार्यालय के निकट रेलवे के बम निरोधक दस्ता कार्यालय का निर्माण किया जायेगा. वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त डॉ चंद्रमोहन मिश्रा ने कहा कि बम निरोधक दस्ता टीम का उपयोग रेल मंडल अंतर्गत कई नक्सल प्रभावित इलाकों में भी शांति एवं सुरक्षा के लिए उपयोग किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि बम निरोधक दस्ते के कार्यालय के निर्माण को लेकर तैयारियां चल रही हैं. इस साल के अंत तक कार्यालय निर्माण कार्य पूरा कर लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि इससे पहले मंडल के सुरक्षा आयुक्त प्रदीप कुमार गुप्ता ने आसनसोल मंडल में बम निरोधक दस्ता के कार्यालय निर्माण का प्रयास किया था. परंतु राशि स्वीकृत न होने व के कारण कार्य लंबित पड़ गया था.
दस्ते में हैदराबाद से डॉग की टीम शामिल की जायेगी. डॉग को ग्वालियर के फतेहपुर के बीएसएफ सेंटर में विस्पोटकों को पहचानने का प्रशिक्षण दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षित डॉग ध्वनि सेंसर, लाईट सेंसर से विस्फोट होने वाले बमों की पहचान कर सकेंगे.
इससे आसनसोल स्टेशन परिसर में पड़े लावारिस बैग, इलेक्ट्रोनिक्स सामान, पार्सल के सामान में छुपाये गये बमों की शिनाख्त हो सकेगी. बम निरोधक दस्ते में शामिल होने वाले 12 सदस्यों की टीम में एक इंस्पेक्टर, एक एसआई,10 कांस्टेबलों को हरियाणा के मंदेश्वर में प्रशिक्षित किया जा चुका है. बम निरोधक दस्ते के टीम के पास जैकेट, बम ब्लेंकेट, मेटल डिटेक्टर, इलेक्ट्रोनिक्स के कुछ सामान अमेरिका व अन्य देशों से मंगाये जायेंगे. दस्ते के टीम जरूरत पड़ने पर पूर्व रेल के किसी भी स्थान राज्य पुलिस के साथ भी मिल कर काम करना होगा. आसनसोल के पैसेंजर एंड सेक्यूरिटी के इंस्पेक्टर राजेश मंडल को दस्ते का दायित्व दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement