13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाजिरी घर में तोड़फोड़, क्षेत्रीय कार्यालय का घेराव

महाप्रबंधक के आवास का भी किया गया घेराव, नहीं मिले अधिकारी पुनर्वास, मुआवजा मिलने तक ओसीपी का उत्पादन रोकने की घोषणा लगातार शिकायतों के बाद भी सुरक्षा के लिए नहीं की गयी कोई पहल जामुड़िया : ईसीएल के कुनुस्तोड़िया एरिया अंतर्गत नॉर्थ सिआरसोल ओसीपी में ब्लास्टिंग के कारण ओसीपी के समीप ग्वालपाड़ा में रहने वाले […]

महाप्रबंधक के आवास का भी किया गया घेराव, नहीं मिले अधिकारी

पुनर्वास, मुआवजा मिलने तक ओसीपी का उत्पादन रोकने की घोषणा
लगातार शिकायतों के बाद भी सुरक्षा के लिए नहीं की गयी कोई पहल
जामुड़िया : ईसीएल के कुनुस्तोड़िया एरिया अंतर्गत नॉर्थ सिआरसोल ओसीपी में ब्लास्टिंग के कारण ओसीपी के समीप ग्वालपाड़ा में रहने वाले कई ग्रामीणों के घरों में दरार पड़ गई. उत्तेजित ग्रामीणों ने पहले नॉर्थ सिआरसोल ओसीपी के हाजिरी घर में तोड़फोड़ की. हाजिरी घर में मौजूद कर्मी वहां से भाग निकले. उत्तेजित ग्रामीणों ने तत्पश्चात कुनुस्टोरिया एरिया के महाप्रबंधक के घर का घेराव किया परंतु महाप्रबंधक की अनुपस्थिति के कारण एवं मौके पर सीआईएसएफ एवं सुरक्षा कर्मी के पहुंचने पर एवं उन्हें समझाने बुझाने पर वहां से उत्तेजित ग्रामीण एरिया कार्यालय में पहुंच कर कार्यालय का घेराव किया. एरिया के अधिकारियों ने शीघ्र ही समस्या का आश्वासन दिया.
ग्रामीण कैलाश गोप तथा रंजीत गोप ने बताया कि ओसीपी में हमेशा शक्तिशाली विस्फोटक से लगातार ब्लास्टिंग के कारण उनके घरों में दरारें पड़ रही है. खान सुरक्षा नियमों के अनुसार विस्फोटकों का उपयोग होना चाहिए. लेकिन अधिक उत्पादन के लिए कोयला अधिकारियों का ध्यान सुरक्षा पर नहीं रह गया है. जिसको लेकर कई बार शिकायत करने के बावजूद भी कोई स्थाई समाधान नहीं निकाला जा रहा है.
उन्होंने कहा कि ओसीपी में विस्फोट किये जाने के बाद कई घरों में दरारें पड़ गई.
घर में रहे लोगों में भगदड़ मच गई. सभी घरों को छोड़ कर बाहर निकल आये. कई आवास रहने लायक नहीं रह गये हैं. कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है. उन्होंने कहा कि जब तक पुनर्वासन तथा क्षतिपूर्ति प्रदान नही किया जायेगा, तब तक किसी भी सूरत में नॉर्थ सिआरसोल ओसीपी को चलने नहीं दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें