वार्ड 68 के कई इलाकों में स्थिति बढ़ रही भयावहता की ओर
Advertisement
पेयजल संकट गहराया स्थायी समाधान नहीं, रोष
वार्ड 68 के कई इलाकों में स्थिति बढ़ रही भयावहता की ओर नगर निगम के स्तर से बिछायी गयी है पाइप लाइन, सप्लाई नहीं जीटी रोड के किनारे पाइप क्षतिग्रस्त होने से पानी हो रहा बर्बाद बराकर : जैसे जैसे गर्मी बढ़ रही है, बराकर के कई इलाकों में पेयजल संकट गहराने लगा है. कई […]
नगर निगम के स्तर से बिछायी गयी है पाइप लाइन, सप्लाई नहीं
जीटी रोड के किनारे पाइप क्षतिग्रस्त होने से पानी हो रहा बर्बाद
बराकर : जैसे जैसे गर्मी बढ़ रही है, बराकर के कई इलाकों में पेयजल संकट गहराने लगा है. कई इलाकों में जलापूर्त्ति के पाइप लीकेज का कारण पानी की बर्बादी हो रही है. इससे नागरिकों में काफी आक्रोश है. वार्ड नंबर 68 अंतर्गत पश्चिम मंबड़िया, देवनागर, मद्रासीपाड़ा, ग्वालापट्टी, जमाली मोहल्ला, गायत्री नगर, नैनीजोर खटाल, डिपोडंगाल, करीम डंगाल आदि इलाकों में पेयजल सप्लाई की व्यवस्था अभी तक नहीं की गई है.
हालांकि नगर निगम प्रशासन के स्तर से सभी इलाकों में पेयजल आपूर्ति के लिए नई पाइप लाइन बिछा दी गई है. लेकिन इस पाइप लाइन से पानी की आपूर्ति होने मे अभी बिलंब है. पश्चिम मंबड़िया इलाके में पेयजल की आपूर्ति एक दिन बाद के अंतराल पर की जाती है. नल खुलने के पहले से ही निवासी अपने अपने बर्त्तन और डिब्बे लाइन में लगा देते हैं. कड़ी धूप में नल खुलने का इंतजार करते हैं. वार्ड के ही देवनागर और मद्रासीपाड़ा में पेयजल सप्लाई की कोई व्यवस्था नहीं है.
सनद रहे कि मद्रासीपाड़ा बराकर शहर का अत्यंत पिछड़ा इलाका है. यहां अधिकांश कुष्ठ रोगी रहते हैं. पेयजल की भी कोई व्यवस्था नहीं है. एक चापानल कई वर्ष पहले लगाया गया था. वह इस समय बेकार पड़ा है. गायत्री नगर में पेयजल आपूर्ति के लिए कई वर्षों से कोई व्यवस्था नहीं है. वहां के निवासी सुबह होते ही पानी के लिए रेल लाइन की ओर दौड़ते हैं. नगर निगम प्रशासन के स्तर से इलाके में पेयजल के लिए पाइप लाइन बिछाई गई है.
कुल्टी से बेगुनिया जीटी रोड पर कई स्थानों पर पेयजल का पाइप क्षतिग्रस्त है. एलसी मोड़, बिड़ला रोड, बेगुनिया बस स्टैंड के निकट पाइप क्षतिग्रस्त होने से हजारों लीटर पानी बह कर बर्बाद हो रहा है. प्रचंड गर्मी के कारण छोटे-छोटे तालाब सूख गये हैं. जिसके कारण जानवरों को भी पीने का पानी नही मिल रहा है. कई इलाकों के निवासियों ने कहा कि पाइप से सप्लाई होनेवाले पानी का प्रेशर काफी कम होता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement