21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा कर्मी के परिजनों की पिटाई, तोड़फोड़

वार्ड 104 के तृणमूल पार्षद अभिजीत आचार्य पर लगा आरोप पार्षद ने कहा- सहानुभूति पाने के लिए भाजपा का चुनावी स्टंट सांकतोड़िया : 104 नंबर वार्ड अंतर्गत नोनियां बस्ती पांच नंबर निवासी सह भाजपा कार्यकर्ता मनीष बर्णवाल ने स्थानीय तृणमूल पार्षद अभिजीत आचार्या (बाप्पा) तथा उनके सहयोगियों के खिलाफ घर में घुसकर जमकर मारपीट एवं […]

वार्ड 104 के तृणमूल पार्षद अभिजीत आचार्य पर लगा आरोप

पार्षद ने कहा- सहानुभूति पाने के लिए भाजपा का चुनावी स्टंट

सांकतोड़िया : 104 नंबर वार्ड अंतर्गत नोनियां बस्ती पांच नंबर निवासी सह भाजपा कार्यकर्ता मनीष बर्णवाल ने स्थानीय तृणमूल पार्षद अभिजीत आचार्या (बाप्पा) तथा उनके सहयोगियों के खिलाफ घर में घुसकर जमकर मारपीट एवं तोड़फोड़ करने की शिकायत सांकतोड़िया फांड़ी में दर्ज कराई है. हालांकि आरोपी पार्षद श्री आचार्या ने इसे बुनियादी तथा चुनावी स्टंट बताया है.

श्री बर्णवाल ने कहा कि उन्होंने अपने घर पर भाजपा का झंडा एवं बैनर लगाया था. आसनसोल के पोलो ग्राउंड में बीते 23 अप्रैल को हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में शामिल होने से रोके जाने का विरोध किया था और सभा में शामिल होने के लिए चले गये थे. इसका गुस्सा पार्षद अभिजीत आचार्या ने मंगलवार की रात अपने समर्थकों के साथ घर में घुसकर मारपीट कर निकाला.

उन्होंने कहा कि उनके पिता मनोहर बर्णवाल की पिटाई की गई. पत्नी एवं ढ़ाई वर्ष की बच्ची को भी नहीं बख्शा गया. पुलिस मूकदर्शक बन खड़ी रही. पुलिस के सामने मारपीट की गई. घर में लगे भाजपा झंडा एवं अमित साह के बैनर को भी साथ लेते गये.

श्री आचार्या ने हत्या करने की धमकी दी. भाजपा छोड़ कर तृणमूल करने को कहा गया. शिकायत में श्री आचार्या, सौकत चटर्जी, मृत्युंजय गोराई, मोना आचार्या, आकाश हेला, जय बनर्जी सहित 12 लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. भाजपा के जिला अध्यक्ष लक्ष्मण धड़ुई ने कहा कि पूरे राज्य में इस तरह की घटनाएं हो रही हैं. चारों तरफ भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला हो रहा है. भाजपा के जनाधार को बढ़ते देख तृणमूल के लोग घबड़ा गये हैं. पुलिस कमिश्नर एवं जिलाधिकारी से भी शिकायत की गई है.

पार्षद श्री आचार्या ने कहा कि तृणमूल को बदनाम करने की साजिश की जा रही है तथा उनकी राजनीतिक छवि धूमिल की जा रही है. उन्होंने कोई ऐसा काम नहीं किया है जिससे पार्टी की छवि धूमिल हो. वे चुनाव प्रचार में व्यस्त है. उनसे घर जाने की जरूरत ही नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें