हुगली : चंदननगर और भद्रेश्वर के प्रबुद्ध नागरिकों ने प्रभात खबर की ओर से आयोजित मतदाता जागरूकता अभियान ‘वोट करें, देश गढ़ें’ की सराहना की. संवाद का आयोजन भद्रेश्वर के पाल बागान इलाके में किया गया. संवाद में उपस्थित लोगों ने देश के बेहतर भविष्य के लिए मतदान करना नितांत आवश्यक बताया.
चंदननगर के ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ भास्कर दास ने कहा कि वोट देना बहुत जरुरी है. मौजूदा समय में लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया जारी है. हमारे मोहल्ले का नाला बना है या नहीं, बिजली की सही व्यवस्था, सड़क मरम्मत का कार्य पूरा हुआ है या नहीं. यह निकाय चुनाव के समय देखना चाहिए.
विधानसभा चुनाव के समय राज्य की स्थिति पर विचार करना चाहिए. लेकिन इस समय देश की हालत को देखते हुए एक योग्य प्रतिनिधि का निर्वाचन जरूरी है, जो देश को समाजिक, आर्थिक और धार्मिक सुरक्षा दे सके.
भद्रेश्वर बीसी सोसाइटी की संस्थापक रीना दत्ता ने कहा कि वोट देना हमारा जनतांत्रिक अधिकार है. योग्य प्रतिनिधि का चयन कर वोट के माध्यम से अपने सभी मौलिक अधिकारों को बरकरार रखना है.
सेवानिवृत्त कैप्टन डॉ समीर कुमार दत्ता ने कहा कि वोट करना देश के लिए जरुरी है. हमें ऐसे नेताओं का चयन करना है, जो देश हित के मुद्दों को प्रमुखता दे. वेस्ट बंगाल एडुकेशन सर्विसेज के एसोसिएट प्रोफेसर रथींद्र नाथ चौधरी ने कहा कि भारत के नागरिक होने के नाते हैं, जनादेश करना हमारी ड्यूटी है. हमारे वोट के जरिये देश सबल बन सकता है.
जाॅली दत्ता का कहना है कि हम स्वाधीन देश के नागरिक है, वोट देना हर नागरिक का कर्तव्य है. हम ऐसे उम्मीदवार को मनोनीत करें, जो देश हित में कार्य करें.
साहित्य व सांस्कृतिक जगत जुड़ी हेमंती दास ने कहा है कि लोकतंत्र तभी मजबूत बनेगा, जब हम मतदान करेंगे. विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश में एक मत से भी जीत और हार होती है. हमारे एक मत के जरिये बढ़िया से बढ़िया सरकार गठन की जा सकती है.
बीमाकर्मी सुजाता दत्ता ने कहा है कि वोट हमारा लोकतांत्रिक अधिकार है. देश के लिए जनप्रतिनिधि चुनकर सरकार गठन कर देश को मजबूत बनाने के लिए वोट जरूरी है. चैतन्य व प्रगतिशील व्यक्ति जो देश का कल्याण करे, उसे अपना प्रतिनिधि चुनना चाहिए.
टैक्स प्रैक्टिसनर सुदीप भट्टाचार्य का कहना है कि गणतांत्रिक नागरिक अधिकार के रक्षा के लिए वोट आवश्यक है. वोट के जरिये हम एक ऐसा प्रतिनिधि चुनते हैं, जो देश के विकास में सहायक होता है. इसलिए सावधानी से अपना उम्मीदवार चुनना चाहिए.
