दुर्गापुर : आसन्न लोकसभा चुनाव में राजनीतिक पार्टियों को चुनाव आयोग के दिशा निर्देश को राजनीतिक दल सरेआम उल्लंघन कर रहे हैं. विरोधी दल कि ओर से इसकी शिकायत भी आयोग से की जा रही है. इस मामले में आयोग ने अभी तक कोई सकारात्मक पहल नहीं की है. इससे राजनीतिक दलों का मनोबल बढ़ रहा है.
Advertisement
आचार संहिता का खुलेआम हो रहा उल्लंघन, आयोग खामोश
दुर्गापुर : आसन्न लोकसभा चुनाव में राजनीतिक पार्टियों को चुनाव आयोग के दिशा निर्देश को राजनीतिक दल सरेआम उल्लंघन कर रहे हैं. विरोधी दल कि ओर से इसकी शिकायत भी आयोग से की जा रही है. इस मामले में आयोग ने अभी तक कोई सकारात्मक पहल नहीं की है. इससे राजनीतिक दलों का मनोबल बढ़ […]
रविवार को जहां भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रोड शो में भाजपा समर्थकों ने मोटरसाइकिल रैली निकाल कर खुलेआम नियमों का उल्लंघन किया. भाजपा समर्थकों ने मोटरसाइकिल रैली में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं बिना हेलमेट पहने रैली में शामिल होकर ट्रैफिक नियमों का भी उल्लंघन किया.
मालूम हो कि आयोग ने किसी भी प्रत्याशी का मोटरसाइकिल रैली से प्रचार करना वर्जित है, लेकिन भाजपा की ओर से नियमों का उल्लंघन किया गया.
भाजपा नेता मनोहर कोनार से पूछे जाने पर उन्होंने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि नियम तोड़ने के लिए ही बनाए जाते हैं, भाजपा का प्रचार का समय अत्यंत ही कम मिला है जिस कारण प्रत्याशी को लेकर अधिक से अधिक इलाकों का परिक्रमा किया जा रहा है.
विरोधी इसकी शिकायत करते हैं तो करने दीजिए. इस मामले में तृणमूल दो नंबर ब्लॉक अध्यक्ष विप्लव विश्वास ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रचार में अहंकारी रूप दर्शा रही है, आयोग के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है.
संगठन की ओर से इसकी शिकायत आयोग से की जाएगी. दूसरी तरफ शनिवार देर शाम 13 नंबर वार्ड अंतर्गत मेन गेट लिंक पार्क इलाके में तृणमूल कांग्रेस ने आयोजित सभा में पुलिस अधिकारी के मंचासीन होने से विवाद बढ़ गया है.
सभा में एमआईसी धर्मेंद्र यादव प्रचार कर रहे थे, उसी दौरान वारिया फाड़ी के एक पुलिस अधिकारी वर्दी पहनकर मंचासीन होकर सभा की शोभा बढ़ा रहे थे. सभा में वर्दी पहने पुलिस अधिकारी को शामिल होने को लेकर भाजपा की ओर से आयोग में शिकायतदर्ज कराई गई है।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement