पानागढ़ : पश्चिम बर्दवान जिले के काकसा थाना अंतर्गत 11 माईल स्थित जंगल में एक अज्ञात व्यक्ति का क्षत-विक्षत अवस्था में फांसी से झूलता शव पुुुलिस ने बरामद किया है.
घटना के संबंध में स्थानीय लोगों तथा पुलिस ने बताया कि मंगलवार सुबह जंगल में पत्ता चुनने के लिए गये स्थानीय आदिवासी समुदाय के लोगों ने उक्त व्यक्ति का शव फांसी से झूलता पाया. घटना की तत्काल सूचना पुलिस को दी गयी. मौके पर काकसा थाने की पुलिस ने पहुंच कर शव का मुआयना किया तथा उसे बरामद कर दुर्गापुर महकमा अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.