प्रधान के आवास के सामने से बाराबनी पुलिस ने किया गिरफ्तार
तृणमूलकर्मियों ने किया थाने का घेराव, अधिकारी के तबादले की मांग
लगाया आरोप- प्रधानपति लेकर जा रहे थे आरोपी को थाने में, गिरी छवि
आसनसोल/रूपनारायणपुर : बाराबनी थाना अंतर्गत श्यामसुन्दरपुर गांव में शनिवार को दुष्कर्म का प्रयास करने के आरोपी शिबू दत्ता को स्थानीय पंचायत प्रधान रूमा सिंह के घर के सामने से फिल्मी अंदाज में पुलिस ने गिरफ्तार किया. इसके विरोध में स्थानीय तृणमूल कर्मियों ने बाराबनी थाना का घेराव किया और सहायक अवर निरीक्षक विवेकानंद राय की तबादले की मांग की.
उनका कहना है कि वे आरोपी को थाने लेकर आ रहे थे, इसकी पूर्व सूचना भी पुलिस को दी गयी थी. इसके बावजूद पुलिस ने उसे प्रधान के घर के पास से गिरफ्तार किया. इससे पार्टी की छवि धूमिल हुयी है.
एएसआई श्री राय के तबादले को लेकर कर्मियों ने थाना के बाहर जमकर नारेबाजी की. थाना प्रभारी ने आंदोलन करियों से कहा कि उनकी जो भी मांग है, लिखित में जमा दे, उसे वे कार्यवाई के लिए आला अधिकारी के पास भेज देंगे. शनिवार की दोपहर श्यामसुन्दरपुर गांव की युवती स्थानीय मोदी दुकान पर सामान लेने गयी थी.
दुकान बंद होने के कारण वह वापस लौट रही थी. रास्ते में ही गांव के निवासी शिबू ने उसका रास्ता रोक लिया और बलपूर्वक उसे सुनसान गली में ले गया. युवती के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. युवती के शोर मचाने पर वह भाग निकला. भागने से पहले उसने पीड़िता को धमकी दी कि यदि इस घटना की जानकारी किसी को दी तो जान से मार डालेगा. युवती ने पूरी घटना अपने परिजनों को बतायी. युवती के चाचा ने इसकी लिखित शिकायत बाराबनी थाने में दर्ज करायी.
पुलिस से बचने के लिए आरोपी दोमुहानी ग्राम पंचायात के प्रधान के घर गया. प्रधान पति श्री सिंह ने पुलिस को सूचित किया कि वह आरोपी को लेकर थाने आ रहे है. इस बीच बाराबनी थाना पुलिस ने उनके आवास के सामने से आरोपी को उठा लिया. इसकी सूचना तृणमूल कर्मियों को मिलते ही विभिन्न जगह से तृणमूल कर्मी श्री सिंह के घर के पास जमा हो गये.
कर्मियों का कहना है कि जब आरोपी को थाने लेकर आने की बात कही गयी थी, तब पुलिस ने उसे यहां आकर क्यों उठाकर ले गयी? इसे लेकर शाम को भारी संख्या में तृणमूल कर्मियों ने थाना घेराव किया और एएसआई श्री राय का तबादला की मांग पर अड़ गए. थाना प्रभारी ने लिखित देने को कहा. जिसपर कार्यवाई के लिए आला अधिकारी को भेजने का आश्वासन दिया. तीन घंटा तक तृणमूल कर्मी थाना के समक्षप्रदर्शन किया.