बर्दवान : मंतेश्वर थाना अंतर्गत मध्यमग्राम में विवाहिता राखी बाग्दी (19) की हत्या उसके कथित प्रेमी रंभा बागदी ने ईंट से पीट- पीट कर की गई. इसके बाद उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
मृतका के पति षष्ठी बागदी ने थाने में प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस ने दोनों शवों को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए बेज दिया. मंतेश्वर थाने के मध्यमग्राम में विवाहिता राखी का संबंध स्थानीय ग्रामीण रंभा के साथ था. बुधवार की सुबह दोनों के बीच हुए विवाद के दौरान रंभा ने राखी को ईंट के कूच-कूच कर मार डाला. बाद में उसने भी फांसी लगा आत्महत्या कर ली.