दुर्गापुर : लावदोहा थाना अंतर्गत प्रतापपुर गांव में मानी रूईदास नामक विधवा महिला ने ग्राम के ही सुधीर रूईदास पर जमीन हड़पने का आरोप लगाया है. महिला ने दुर्गापुर फरीदपूर ब्लाक के पदाधिकारी मृणाल कांति बाग, प्रतापपुर ग्राम पंचायत प्रधान रंजन किस्कू एवं लावदोहा थाना पुलिस से भी शिकायत की है.
स्थानीय प्रशासन से कोई समाधान नही हुआ तो वह गुरूवार को दुर्गापुर महकमा शासक श्रीकांत पाली से मिलने पहुंची. यहां महिला को खाली हाथ घर वापस लौटना पड़ा. महकमा शासक श्रीकांत पाली के पीए ने उस महिला को शुक्रवार को 10 बजे महकमा शासक मुलाकात करने का समय दिया. मनी रूईदास ने बताया कि उनके ससुर रूपचंद रूईदास ने गांव में 0.15 एकड़ जमीन छोड़ गये हैं.
उनके पति और भसुर की मृत्यु के बाद जमीन का बंटवारा दोनों परिवार के बीच सहमति से कर लिया गया था लेकिन पास के ही सुधीर रूईदास बिना कोई अनुमति लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनना शुरू कर दिया. हस्तक्षेप करने पर गाली-गलौज के साथ जान से मारने की धमकी देते हैं. वह घर में अकेला रहती है. दो बेटी है जिनकी शादी हो गयी है. प्रशासन ने कोई ठोस कदम नही उठाया गया तो वह आत्महत्या कर लेंगी.