बर्दवान : आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए पूर्व बर्दवान में अतिरिक्त जिलाधिकारी (शिक्षा), बर्दवान सदर (दक्षिण) अनुमंडल अधिकारी सहित कई डिप्टी मजिस्ट्रटों का फेरबदल किया गया है. अतिरिक्त जिलाधिकारी (शिक्षा) अंशुमान भट्टाचार्य को उत्रर दिनाजपुर जिले में तैनाती दी गयी है. हुगली के अतिरिक्त जिलाधिकारी (भूमि) रजत नंदा पूर्ब बर्दवान जिले में लाया गया है.
कूचबिहार जिला परिषद के सचिव हुमायुन विश्वास को अतिरिक्त जिलाधिकारी के रुप में तैनाती मिली है. बर्दवान के अतिरिक्त जिलाधिकारी (उन्नयन) पद अभी खाली रखा गया है. जिलाधिकारी अनुराग श्रीवास्तव को ने अधिकारियों का जिम्मेदारी आवंटन करेंगे. दूसरी ओर बर्दवान सदर (दक्षिण) अनिर्बान कोले दुर्गापुर में अनुमंडल अधिकारी के पद में तथा हुगलि के अनुसुचित जाति व जनजाति उन्नयन व वित्त निगम के सीओ कॉम डब्ल्यूओ सुदीप घोष को बर्दवान दक्षिण अनुमंडल अधिकारी के पद में फेरबदल किया गया है. इसके अलावा कई डिप्टी मजिस्ट्रेट को पूर्व बर्दवान जिले से फेरबदल किया है.