चालसा : पर्यटक के रूप में अपराधी तत्व डुआर्स के रिसॉर्टों में ठहरकर कोई आपराधिक कृत्य न कर सकें, इसके लिए जलपाईगुड़ी जिला पुलिस ने पहलकदमी ली है.
ब से रिसॉर्ट में रहनेवाले पर्यटकों के बारे में सभी जरूरी सूचनाएं ऑनलाइन फार्म के जरिये रिसॉर्ट प्रबंधन को देनी होगी. यह सूचना संबंधित थाने और जिला पुलिस कंट्रोल रूम में चली जायेगी. रिसॉर्ट में कोई आपराधिक काम होने पर पुलिस अपराधियों को जल्दी पकड़ सकेगी. शुक्रवार रात को मूर्ति के एक गैरसरकारी रिजॉर्ट में माल महकमा के सरकारी और गैरसरकारी रिसॉर्ट के मैनेजरों को लेकर एक बैठक आयोजित की गयी.
बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक अमिताभ माइती, एएसपी इंदिरा मुखर्जी, एएसपी (ग्रामीण) डेंडुप शेरपा, माल के एसडीपीओ देवाशीष चक्रवर्ती के अलावा माल, मेटेली, क्रांति और नागराकाटा थानों के प्रभारी मौजूद थे.बैठक के बाद जिले के एसपी अमिताभ माइती ने बताया कि आगामी एक महीने के अंदर सभी रिसॉर्ट को पर्यटकों की सूचनाएं उपलब्ध कराने के लिए ऑनलाइन फार्म उपलब्ध करा दिया जायेगा.
इसके साथ ही पर्यटकों की सुविधा के लिए भी पुलिस की ओर से एक वहाट्सएप नंबर दिया जायेगा. इस नंबर को विभिन्न जगहों पर प्रचारित किया जायेगा जिससे पर्यटक किसी मुसीबत में पड़ने पर आसानी से पुलिस से संपर्क कर सकें. इसके अलावा रिसॉर्ट प्रबंधनों को सीसीटीवी कैमरे लगाने, अपना सुरक्षाकर्मी रखने को कहा गया.