21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता : आज बैंक कर्मियों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल

कोलकाता: यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) ने बैंक ऑफ बड़ौदा, विजया बैंक और देना बैंक के प्रस्तावित विलय के खिलाफ 26 दिसंबर को राष्ट्रव्यापी हड़ताल का एलान किया है. संगठन के आह्वान पर बुधवार को होनेवाली हड़ताल में लगभग 10 लाख बैंक कर्मी शामिल होंगे, जिसके कारण बुधवार को बैंकिंग सेवाएं बुरी तरह प्रभावित […]

कोलकाता: यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) ने बैंक ऑफ बड़ौदा, विजया बैंक और देना बैंक के प्रस्तावित विलय के खिलाफ 26 दिसंबर को राष्ट्रव्यापी हड़ताल का एलान किया है. संगठन के आह्वान पर बुधवार को होनेवाली हड़ताल में लगभग 10 लाख बैंक कर्मी शामिल होंगे, जिसके कारण बुधवार को बैंकिंग सेवाएं बुरी तरह प्रभावित रहेंगी.
इस संबंध में ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कंफेडरेशन (एआइबीओसी) के सचिव संजय दास ने कहा कि इन तीनों बैंकों के विलय के फैसले से देश में बैंकिंग व्यवस्था और भी कमजोर होगी.
इससे पहले केंद्र सरकार ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में पांच बैंकों का विलय किया था, जिसके परिणामस्वरूप हमेशा लाभ कमाने वाले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को भी नुकसान का मुंह देखना पड़ा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बेवजह इन तीन बैंकों का एक में विलय कर रही है. इससे बैंकों की समस्या का समाधान नहीं होने वाला है, बल्कि समस्या और भी बढ़ेगी.
इससे सबसे ज्यादा प्रभावित बैंक के खाता धारक होंगे. केंद्र सरकार सिर्फ कर्मियों की छंटनी करने के लिए एेसा कर रही है. गौरतलब है कि इससे पहले ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर कंफेडरेशन ने 21 दिसंबर को हड़ताल बुलायी थी.
इसके बाद 22 शनिवार और 23 को रविवार होने के कारण बैंक बंद रहे. 25 दिसंबर को क्रिसमस की छुट्टी के बाद 26 को राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल होने के कारण बैंक बंद रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें