10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोलकाता : अनूप जलोटा के भजनों से सरोबार हुआ इमामी सिटी

इमामी सिटी में राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह संपन्न परमपूज्य चिदानंद सरस्वती और बिरजू महाराज भी हुए शामिल कोलकाता : उत्तर कोलकाता के जैसोर रोड स्थित इमामी सिटी में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का भव्य आयोजन शनिवार को संपन्न हुआ. इस अवसर पर स्थानीय विधायक सुजीत बोस समेत परम पूज्य चिदानंद सरस्वती व […]

इमामी सिटी में राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह संपन्न
परमपूज्य चिदानंद सरस्वती और बिरजू महाराज भी हुए शामिल
कोलकाता : उत्तर कोलकाता के जैसोर रोड स्थित इमामी सिटी में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का भव्य आयोजन शनिवार को संपन्न हुआ.
इस अवसर पर स्थानीय विधायक सुजीत बोस समेत परम पूज्य चिदानंद सरस्वती व बिरजू महाराज के साथ भजन सम्राट अनूप जलोटा भी उपस्थित थे. करीब 15 एकड़ में फैली इमामी सिटी में 1233 आवासीय भवन हैं. इसकी सबसे बड़ी विशेषता यहां की हरियाली है जिसकी अनुपम छटा देखते ही बनती है.
1.5 एकड़ में लैंड स्केप ग्रीनरी से लेकर 1.5 एकड़ में प्राकृतिक झील भी यहां रहनेवालों के लिए मौजूद है. कुल 23 टावराें में फैले इस आवासन में 30 हजार वर्ग फुट में फैला क्लब है जिसमें फुटबाल से लेकर जिम व अन्य इंडोर खेलों की पूरी व्यवस्था है.
इस आशय की जानकारी इमामी रियल्टी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ नितिश कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि यहां पर केवल 10 फीसदी भुगतान करनेवालों को फ्लैट की चाबी सौंप दी जा रही है.
साथ ही बाकी राशि के भुगतान के लिए 12 महीनों का अतिरिक्त समय भी मिलेगा. इसके अलावा सभी प्रमुख बैंकों के माध्यम से गृह ऋण प्रदान करने की सुविधा भी यहां फ्लैट लेनेवालों को मुहैया करायी जा रही है. अगले महीने से फ्लैट पोजीशन देने का काम आरंभ हो जायेगा. इस अवसर पर इमामी समूह के संयुक्त चेयरमैन राधेश्याम गोयनका, राधेश्याम अग्रवाल, निदेशक मनीष गोयनका, निदेशक आदित्य अग्रवाल, प्रबंध निदेशक सुशील गोयनका व मोहन गोयनका व विधायक सुजीत बोस आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel