Advertisement
मालबाजार : पुलिया से बतौर ट्रायल गुजारी पैसेंजर ट्रेन, हो गयी बेपटरी
मालबाजार : गुरुवार की सुबह जलपाईगुड़ी जिले के माल ब्लॉक के उदलाबाड़ी और बागराकोट रेलवे स्टेशनों के बीच सिलीगुड़ी से अलीपुरद्वार जा रही डेमू पैसेंजर ट्रेन एक पुलिया पर पटरी से उतर गयी. डर के मारे बहुत से यात्री ट्रेन से कूद पड़े. हालांकि किसी को कोई खास चोट नहीं आयी. ट्रेन हादसे के कारण […]
मालबाजार : गुरुवार की सुबह जलपाईगुड़ी जिले के माल ब्लॉक के उदलाबाड़ी और बागराकोट रेलवे स्टेशनों के बीच सिलीगुड़ी से अलीपुरद्वार जा रही डेमू पैसेंजर ट्रेन एक पुलिया पर पटरी से उतर गयी. डर के मारे बहुत से यात्री ट्रेन से कूद पड़े. हालांकि किसी को कोई खास चोट नहीं आयी.
ट्रेन हादसे के कारण इस मार्ग पर कई ट्रनों का यातायात बाधित हुआ. दूरगामी ट्रेनों को धूपगुड़ी के रास्ते घुमाकर निकाला गया. नवनिर्मित पुलिया पर नया गार्डर लगाने के बाद ट्रायल के तौर पर यात्रीवाही ट्रेन को गुजारने को लेकर रेलवे पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं. आम तौर पर ट्रायल के लिए पहले किसी मालगाड़ी को गुजारा जाता है.
जानकारी के मुताबिक घीस नदी और बागराकोट के पहाड़ी झोड़ा के पानी को रास्ता देने के लिए एक नाला तैयार किया गया था. गुरुवार की सुबह इस नाले पर बनी पुलिया के ऊपर रेलवे की ओर से लोहे का एक गार्डर लगाया गया. गार्डर लगाने के लिए सिलीगुड़ी-अलीपुरद्वार डेमू पैसेंजर ट्रेन को बागराकाटा स्टेशन पर ढाई घंटे तक रोककर रखा गया था.
गार्डर लगाने के बाद ट्रायल के रूप में सबसे पहले डेमू को गुजारा गया. इसी दौरान यह हादसा हो गया. इंजन और उससे लगा एक डिब्बा पटरी से उतर गया. ट्रेन यात्री खुशकिस्मत रहे कि पटरी से उतरा डिब्बा नीचे नाले में नहीं गिरा. ऐसा होने पर भयावह हादसा हो सकता था. हादसे की खबर मिलते ही रेलवे इंजीनियरिंग विभाग के इंजीनियर और अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे.
तुरंत ही लाइन को दुरुस्त करके यातायात को बहाल करने का काम शुरू किया गया. रेलवे सूत्रों ने बताया कि गुरुवार को अलीपुरद्वार रेल डिवीजन के मैनेजर चंद्रवीर रमन को जलपाईगुड़ी रोड स्टेशन का निरीक्षण करने आना था. हादसे की खबर मिलते ही वह अपना कार्यक्रम बदल कर घटनास्थल पर पहुंचे.
उन्होंने कहा फिलहाल रेल लाइन की मरम्मत कर यातायात को बहाल करना पहली प्राथमिकता है. वहीं गार्डर लगाने का काम देख रहे रेलवे के इंजीनियर से जब यह पूछा गया कि गार्डर लगाने के तुरंत बाद किसी यात्रीवाही ट्रेन को क्यों गुजारा गया, तो वह इस प्रश्न का कोई जवाब नहीं दे पाये.
हादसे की शिकार हुई ट्रेन के यात्रियों ने बताया कि ट्रेन कलवर्ट के ऊपर से धीरे-धीरे गुजर रही थी. अचानक तेज झटके के साथ ट्रेन रुक गयी. दो यात्रियों नफसर अली और मोहम्मद रसूल ने बताया कि हमलोग सिलीगुड़ी से आ रहे थे. तेज झटके के साथ ट्रेन के रुकने पर हमलोग डर के मारे नीचे कूद गये. इसके बाद हमलोगों ने देखा कि ट्रेन पटरी से उतर गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement