21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गापुर : एटीएम नंबर पूछ अकाउंट से उड़ाये 50 हजार

दुर्गापुर : दुर्गापुर थाना अंतर्गत इस्पातनगर के पीएनटी कॉलोनी निवासी रिटायर्ड बीएसएनएल कर्मी मानवेंद्र नाथ बनर्जी साइबर क्राइम का शिकार होकर 50 हजार रुपये गंवा बैठे. बदमाशों ने उनसे एटीएम का नंबर पूछ उनके खाते से ये राशि निकाल ली. एटीएम नंबर जानने के बाद तीन बार में श्री बनर्जी के खाते से यह राशि […]

दुर्गापुर : दुर्गापुर थाना अंतर्गत इस्पातनगर के पीएनटी कॉलोनी निवासी रिटायर्ड बीएसएनएल कर्मी मानवेंद्र नाथ बनर्जी साइबर क्राइम का शिकार होकर 50 हजार रुपये गंवा बैठे. बदमाशों ने उनसे एटीएम का नंबर पूछ उनके खाते से ये राशि निकाल ली. एटीएम नंबर जानने के बाद तीन बार में श्री बनर्जी के खाते से यह राशि निकाली गयी है. घटना की शिकायत दर्ज कराने के लिए पीड़ित को बैंक एवं थाना के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं.
नाथ बनर्जी बीएसएनएल कर्मी थे. इसी वर्ष 31 मार्च को सेवानिवृत्त हुए. सिटी सेंटर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा कार्यालय में उनका अकाउंट है. रविवार की दोपहर मानवेंद्र बनर्जी छत पर काम कर रहे थे. उसी दौरान उनके मोबाइल पर एक अपरिचित व्यक्ति का फोन आया. फोन उनकी पत्नी ने उठाया. व्यक्ति ने खुद को बैंक कर्मी बताते हुए एटीएम की वैलिडिटी जांच के लिए कोड नंबर की मांग की. पत्नी ने मोबाइल मानवेंद्र को दे दिया.
मानवेंद्र से भी वहीं बात दुहरायी और एटीएम की वैलिडिटी की जांच के लिये उनसे कोड नंबर मांगा. उन्होंने बगैर जांचे परखे उसे कोड नंबर बता दिया. बाद में उसने उनसे एटीएम का पिन नंबर भी ले लिया. श्री बनर्जी ने बताया कि पिन नंबर देने के एक मिनट के भीतर ही तीन बार में उनके अकाउंट से कुल 50 हजार रुपये की निकासी हो गई.
मोबाइल पर आये मैसेज से वे हैरत में पड़ गये. फौरन एसबीआई के नजदीकी शाखा कार्यालय से संपर्क किया. शाखा प्रबंधक ने वृतांत सुनकर फिलहाल एटीएम को ब्लॉक कर दिया है. उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज करने की बात कही. दुर्गापुर थाना में जाने के बाद पुलिस ने बताया कि साइबर क्राइम से जुड़ा मामला आसनसोल में दर्ज कराया जाता है. रुपया गायब हो जाने से पूरा परिवार सदमे में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें