Advertisement
रिवर साइड छठ समिति की खूंटी पूजा
दुर्गापुर : शनिवार सुबह कादा रोड़ अमराई तालाब में कादा रोड रिवर साइड मेनगेट छठ पूजा समिति ने खूंटी पूजा का आयोजन किया. विधि के अनुसार पंडित द्वारा पूजा करने के बाद खूंटी का निशान स्थापित किया गया. इस दौरान दुर्गापुर नगर निगम के एमएमआईसी (बिजली) धर्मेंद्र यादव ने कहा कि हर वर्ष के तरह […]
दुर्गापुर : शनिवार सुबह कादा रोड़ अमराई तालाब में कादा रोड रिवर साइड मेनगेट छठ पूजा समिति ने खूंटी पूजा का आयोजन किया. विधि के अनुसार पंडित द्वारा पूजा करने के बाद खूंटी का निशान स्थापित किया गया. इस दौरान दुर्गापुर नगर निगम के एमएमआईसी (बिजली) धर्मेंद्र यादव ने कहा कि हर वर्ष के तरह ही पूरे उल्लास के साथ छठ पूजा की जायेगी.
छठ घाट पर भगवान सूर्य की मूर्ति स्थापित की जायेगी. पूरे तालाब के घाटों में बिजली की सजावट होगी. उन्होंने कहा कि छठ व्रतियों के लिये हर तरह की व्यवस्था रहेगी. चाय, पानी के अलावा सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम रहेगा. 13 नवंबर को पहला अर्घ्य है. 14 को दूसर अर्घ्य के साथ छठ पूजा शेष होगी. मौके पर जनविकास सेवा संघ के जयशंकर सिंह, विनोद यादव और एसएन सिंह भी मौजूद थे.
अंडाल में विभिन्न घाटों की सफाई जोरों पर
अंडाल. छठ पूजा को लेकर मोयरा कोलियरी बालू बैंकर, कांटा घर पोखर, खांद्रा दुर्गा पोखर, बनकोला मसानधौड़ा पोखर, उखड़ा गुरुद्वारा रोड स्थित हनुमान डागा पोखर, बंकोला चार नंबर पोखर, चंचनी बंगाल डागल पाड़ा पोखर, चंचनी तीन नंबर पोखर, खास काजोड़ा पोखर, सिधौली पोखर समेत तमाम पोखर तथा किनारे घाट बनाने को लेकर सफाई कार्य जोरों पर है.
खांद्रा दुर्गा पोखर में साफ-सफाई कर रहे विश्वेश्वरी कोलियरी के विकास बरनवाल, मनोज भुइयां, सौरव झा, शुभम भुइया ने बताया कि प्रत्येक साल खांद्रा दुर्गा पोखर की सफाई करते हैं. हालांकि पोखरों की सफाई का काम पंचायत स्तर से होना चाहिये. अधिकांश तालाब की साफ-सफाई छठव्रतियों के परिजन ही करते हैं. अंडाल में चारों ओर छठ के गीत बजने से माहौल भक्तिमय हो गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement