Advertisement
गंगा स्नान के साथ ही छठ की तैयारियां शुरू, दामोदर नदी में स्नान करने जुटी हजारों छठव्रतियां
बर्नपुर : कार्तिक महीने के तृतीया शनिवार को दामोदर नदी स्थित भूतनाथ घाट में सैकड़ों छठ व्रतियों ने स्नान कर पूजा अर्चना की. तृतीया को गंगा स्नान के साथ चार दिवसीय छठ पूजा की तैयारियां शुरू हुयी. व्रतियों ने शनिवार को दामोदर नदी में स्नान कर भूतनाथ मंदिर में शिवालयो पर जलाभिषेक किया. सनद रहे […]
बर्नपुर : कार्तिक महीने के तृतीया शनिवार को दामोदर नदी स्थित भूतनाथ घाट में सैकड़ों छठ व्रतियों ने स्नान कर पूजा अर्चना की. तृतीया को गंगा स्नान के साथ चार दिवसीय छठ पूजा की तैयारियां शुरू हुयी. व्रतियों ने शनिवार को दामोदर नदी में स्नान कर भूतनाथ मंदिर में शिवालयो पर जलाभिषेक किया. सनद रहे कि रविवार को नहाय खाय के साथ ही चार दिन चलने वाली सूर्य उपासना का महापर्व छठ नहाय खाय के साथ शुरू होगा. शनिवार को व्रतियो ने घरो को साफ सुथरा किया.
छठ पूजा के लिए उपयोग किये जाने वाले बर्त्तनो को साफ कर शुध्द कर पूजा के कमरे में रखा गया. इसके बाद सोमवार को खरना होगा. खरना को सबसे कठिन चरण माना जाता है. इस दिन व्रति निर्जला उपवास रखेगी और संध्या समय पूजा के बाद खीर- रोटी का प्रसाद ग्रहण करेगी. उसके बाद से मंगलवार की शाम को डूबते हुये सूर्य को अर्ध दिया जायेगा. बुधवार को उदितमान सूर्य को अर्ध देने के बाद ही व्रति पारन कर व्रत समाप्त करेगी.D
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement