Advertisement
ससुराल में नवविवाहिता की हत्या, पति गिरफ्तार
पानागढ़ : वीरभूम जिले के सिउड़ी थाना अंतर्गत आकुंदा गांव में नवविवाहिता को उसके ससुराल वालों ने सोते समय श्वासरोध कर मार डाला. घटना के प्रकाश में आने के बाद से पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद करने के बाद उसके पति को गिरफ्तार कर लिया. सास को हिरासत में लेकर पूछताछ की […]
पानागढ़ : वीरभूम जिले के सिउड़ी थाना अंतर्गत आकुंदा गांव में नवविवाहिता को उसके ससुराल वालों ने सोते समय श्वासरोध कर मार डाला. घटना के प्रकाश में आने के बाद से पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद करने के बाद उसके पति को गिरफ्तार कर लिया. सास को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि सिउड़ी थाना क्षेत्र के यूनित गांव निवासी पिंकी का निकाह आकुंदा गांव निवासी शेख कदम रसूल के साथ 15 दिन पूर्व ही धूमधाम से हुआ था.
बताया जाता है कि निकाह के बाद से ही पिंकी पर उसके पति तथा ससुराल वालों द्वारा अत्याचार शुरू हो गया. पिंकी ने कई बार मायके वालों को भी इसकी सूचना दी लेकिन उन्होंने इस पर विशेष ध्यान नहीं दिया.
शनिवार की देर रात पति तथा सास ने मिलकर सोते समय पिंकी की तकिया से श्वासरोध कर हत्या कर डाली. सुबह घटना के प्रकाश में आने के बाद से पुलिस अभियुक्त पति को गिरफ्तार किया है. सास को हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने शव को सिउदी सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना से इलाके के लोगों में आक्रोश व्याप्त है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement