Advertisement
आद्रा का सरदार सरोवर हुआ प्रदूषित
आद्रा : सरदार सरोवर में दुर्गापूजा प्रतिमाओं के विसर्जन से फैली गंदगी को साफ करने के मुद्दे पर कोई प्रशासनिक पहल न होने से निवासियों में भारी आक्रोश है. पूजा कमेटियों के स्तर से भी कोई पहल नहीं की जा रही है. इस कारण तालाब में प्रदूषण फैल रहा है.आद्रा – रघुनाथपुर सड़क से आगे […]
आद्रा : सरदार सरोवर में दुर्गापूजा प्रतिमाओं के विसर्जन से फैली गंदगी को साफ करने के मुद्दे पर कोई प्रशासनिक पहल न होने से निवासियों में भारी आक्रोश है. पूजा कमेटियों के स्तर से भी कोई पहल नहीं की जा रही है. इस कारण तालाब में प्रदूषण फैल रहा है.आद्रा – रघुनाथपुर सड़क से आगे सरदार सरोवर स्थित है. शहर में आयोजित दुर्गापूजा से लेकर लक्ष्मी पूजा तक की प्रतिमाएं इसी सरदार सरोवर में विसर्जित की जाती है. आद्रा शहर में 42 दुर्गापूजा कमेटियां ससक्रिय हैं.
जबकि कमेटी तथा पारिवारिक स्तर पर 50 से अधिक स्थलों पर भव्य लक्खीपूजा आयोजित होती है. इनमें से अधिकांश मूर्तियां ही इसी सरोवर में विसर्जित हो रही है. विसर्जन होने से तालाब में मूर्तियों के साज-सज्जा एवं मूर्ति निर्माण में व्यवहृत किए गए सामानों से पूरा सरोवर प्रदूषित हो रहा है. अब तक सफाई का कार्य आरंभ नहीं हुआ है.
कुछ ही दिनों बाद महापर्व छठ भी इसी सरदार सरोवर में आयोजित होना है. आढड़ा ग्राम पंचायत के उपप्रधान तूफान कुमार राय ने सरदार सरोवर में प्रदूषण की बात स्वीकार करते हुए कहा कि मूर्तियों के विसर्जन होने से सरदार सरोवर में प्रदूषण फैल रहा है. पूरा विषय ही लोगों के जेहन में है. कुछ ही दिनों में इस सरोवर की सफाई आरंभ करेंगे.
पूजा कमेटियां सहायता करें तो काफी सुविधा होगी. इस तालाब में मछली पालन होता है तथा 15 गांव के लोग इस तालाब के पानी को विभिन्न कारणों से व्यवहार करते हैं. पूजा कमेटी कार्यकर्ता अरूप चक्रवर्ती ने कहा कि मूर्ति के विसर्जन होने से सरदार सरोवर में गंदगी फैल रही है पर और कोई विकल्प नहीं है. जल्द ही प्रशासन के सहयोग से तालाब की सफाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement