8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पेयजल संकट पर वार्ड 58 में सड़क जाम गूंजा ‘पानी नहीं तो वोट नहीं’ का नारा

आसनसोल नगर निगम के वार्ड 58 में पेयजल आपूर्ति की मांग को लेकर मंगलवार को स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया.

आसनसोल.

आसनसोल नगर निगम के वार्ड 58 में पेयजल आपूर्ति की मांग को लेकर मंगलवार को स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि पानी नहीं तो वोट नहीं. लंबे समय से पेयजल संकट से जूझ रहे जगतडीह गांव के ग्रामीणों का गुस्सा सड़कों पर फूट पड़ा.

लंबे समय से जल संकट से जूझ रहे लोग

स्थानीय निवासियों का आरोप है कि उनके घरों में काफी समय से विधिवत रूप से पीने के पानी की कोई स्थायी व्यवस्था नहीं है. कई बार संबंधित विभागों और जनप्रतिनिधियों से शिकायत की गई, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ. मजबूरी में ग्रामीणों को पास की पाइपलाइनों से अस्थायी और अवैध रूप से पानी लेने की कोशिश करनी पड़ी.

वॉटर कनेक्शन काटे जाने से आक्रोश

ग्रामीणों के अनुसार मंगलवार को अचानक आसनसोल नगर निगम और पीडब्ल्यूडी विभाग के कुछ कर्मचारी इलाके में पहुंचे और अवैध बताकर जल कनेक्शन काट दिए. इससे हालात और बिगड़ गए. कनेक्शन कटने के बाद पूरे इलाके में तनाव फैल गया और गुस्साए लोग सड़क पर उतर आए.

वोट बहिष्कार की चेतावनी

प्रदर्शनकारियों ने घोषणा की कि जब तक हर घर में लीगल तरीके से पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित नहीं की जाती, तब तक इस वार्ड के किसी भी बूथ में मतदान नहीं होगा. ग्रामीणों का कहना है कि पानी उनका मौलिक अधिकार है और यदि प्रशासन इसे सुनिश्चित करने में असफल रहता है तो मतदान का कोई औचित्य नहीं रह जाता. उन्होंने मांगें पूरी नहीं होने पर चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी है. उल्लेखनीय है कि इस वार्ड के पार्षद संजय नुनिया हैं और संबंधित मतदान केंद्र संख्या 119 है. घटना के बाद से इलाके में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है और स्थिति पर प्रशासन की नजर बनी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel