Advertisement
श्मशान घाट से लौट रहे दो मुहल्ले के लोग भिड़े, मारपीट, तोड़फोड़, एक दर्जन घायल
दुर्गापुर : दुर्गापुर के कोकओवेन थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग के डीवीसी मोड़ के समीप गुरूवार की शाम को शव जला कर लौट रहे दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. बढते तनाव को देखते हुये कोकओवेन थाना की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले को शांत करने के लिये बल का प्रयोग किया एवं […]
दुर्गापुर : दुर्गापुर के कोकओवेन थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग के डीवीसी मोड़ के समीप गुरूवार की शाम को शव जला कर लौट रहे दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. बढते तनाव को देखते हुये कोकओवेन थाना की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले को शांत करने के लिये बल का प्रयोग किया एवं मारपीट कर रहे लोगों पर जमकर लाठियां बरसाई. इस दौरान करीब एक दर्जन लोग घायल हो गये.
उल्लेखनीय है कि इस्पात नगर के एडिशन रोड स्थित भावा रोड इलाके के लोग शव जलाने वीरभानपुर श्मशान घाट गये हुये थे. वहां एएएमसी के बी टू इलाके से भी कुछ लोग शव जलाने पहुंचे थे. शराब के नशे में शव जलाने के दौरान दोनों गुटों के बीच विवाद हो गया. इस दौरान बी टू इलाके के लोग शव जलाकर कर घर आ गये. कुछ देर के बाद भावा रोड के लोग शव जलाकर लौट रहे थे तभी डीवीसी मोड़ के पास बी टू इलाके के लोगों ने भावा रोड के लोगों को रोक दिया एवं लाठी रॉड से उनकी पिटाई शुरू कर दी.
दोनों पक्षों के बीच दोनों गुटों के बीच भीषण मारपीट होता देख मोड़ पर तैनात सिविक जवान घटनास्थल पर पहुंचे. मारपीट करने वालों ने जवानों की भी पिटाई कर दी. मारपीट करने के बाद बी टू इलाके के लोग पास की बस्ती के रास्ते भाग खड़े हुये. बाद में भावा रोड के लोगों ने उग्र होकर बस्ती में घुसकर तोड़फोड़ शुरू कर दी. बस्ती के पांच वाहनों में तोड़फोड़ करते हुए कई घरों में जरूरी सामान नष्ट कर दिये.
मारपीट की घटना एवं इलाके में बढ़ते तनाव को देख थाना प्रभारी संदीप दास, ट्रैफिक इंचार्ज अनूप हाटी, हरिशंकर यादव समेत ट्रैफिक के जवान घटनास्थल पर पहुंचे औ मामले को शांत करने का प्रयास किया। लेकिन मामला बढ़ता देख पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए तोड़फोड़ कर रहे यात्रियों पर जमकर लाठियां बरसाईं एवं आधा दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया. इस संदर्भ में पुलिस अधिकारी हरिशंकर यादव ने कहा कि दोनों ही गुट अत्यधिक शराब के सेवन कर नशे में धुत थे एवं पुलिस के सामने ही मारपीट कर रहे थे. स्थिति नियंत्रण में है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement