20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीमावर्ती इलाकों में आतंकवादी, नक्सली गतिविधियों पर नजरदारी बढ़ाने पर जोर, पुलिस के आला अधिकारी बरतें विशेष सतर्कता

दुर्गापुर : राज्य के दक्षिण बंगाल के विभिन्न जिलों में नक्सली गतिविधियां शांत रहने के बावजूद भी सीमा क्षेत्रों में नक्सली हरकतों को देखते हुए बुधवार दुर्गापुर के इस्पात नगर स्थित मीराबाई स्थित राज्य के पश्चिमांचल कार्यालय में आईजी के नेतृत्व में आपातकालीन बैठक बुलाई गई. दक्षिण बंगाल के पांच जिलों बांकुड़ा, वीरभूम, मेदिनीपुर, पुरूलिया, […]

दुर्गापुर : राज्य के दक्षिण बंगाल के विभिन्न जिलों में नक्सली गतिविधियां शांत रहने के बावजूद भी सीमा क्षेत्रों में नक्सली हरकतों को देखते हुए बुधवार दुर्गापुर के इस्पात नगर स्थित मीराबाई स्थित राज्य के पश्चिमांचल कार्यालय में आईजी के नेतृत्व में आपातकालीन बैठक बुलाई गई. दक्षिण बंगाल के पांच जिलों बांकुड़ा, वीरभूम, मेदिनीपुर, पुरूलिया, बर्दवान पश्चिम एवं पूर्व जिलों के एसपी के साथ-साथ सीआरपीएफ बर्दवान रेंज, डीआईबी, आईजीपी के प्रशासन के उच्च स्तरीय अधिकारी मौजूद थे.
बैठक के दौरान राज्य के से सटे सीमावर्ती इलाकों में आतंकवादी, नक्सली गतिविधियों पर नजर दारी बढ़ाने पर जोर दिया गया. दुर्गापूजा के दौर में दक्षिण बंगाल सहित आसपास के जिलों में नक्सली हमले की संभावना को देखते हुए पुलिस के आला अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया. सीआरपीएफ डीआईजी बर्दवान रेंज अनिल चतुर्वेदी, आईजी पश्चिमांचल राजीव मिश्र ने बैठक के दौरान कहा कि केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी द्वारा राज्य में नक्सली हमला होने की संभावना व्यक्त किये जाने के बाद राज्य प्रशासन सतर्क है.
दुर्गापूजा के दौरान इस तरह के हमले होने की संभावना को भी इनकार नहीं किया जा सकता है. दक्षिण बंगाल सहित विभिन्न जिलों में नक्सली गतिविधियां देखी जा रही हैं. अंदेशा को देखते हुए स्थानीय प्रशासन खुफिया विभाग सेना एवं केंद्रीय खुफिया विभाग को सचेत रहने की बात कही गई है.
प्रशासन इस पर कड़ी नजर रखे हुए हैं एवं विभागीय सभी अधिकारियों को इस मामले में सहयोगी एवं तत्परता दिखाने की निर्देश दिये गये हैं. बैठक में वीरभूम एसपी कुणाल अग्रवाल, झाड़ग्राम एसपी अमित कुमार, भारत राठौड़, पुरूलिया एसपी अकहस मगरिया, बांकुड़ा एसपी कोटेश्वर राव, डीआइजी मेदिनीपुर डीपी सिंह, सीआरपीएफ आईजी बीए के चौरसिया इत्यादि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel