23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांधीवादी विचारधारा इस दौर में सबसे प्रासंगिक

आसनसोल : आसनसोल नगर निगम की गांधी मूर्ति उद्बोधन कमेटी ने मंगलवार को मोहिशीला गांधी मोड स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. मेयर जितेन्द्र तिवारी, एडीडीए चेयरमैन तापस बनर्जी, एमएमआईसी (क्रीड़ा व संस्कृति) अभिजीत घटक, एमएमआईसी ( सेनेटरी) लखन ठाकुर, एमएमआईसी (वाटर सप्लाई) पूर्णशशि राय, पार्षद मानस दास, पार्षद ओमियो दां, पार्षद शिवदास चटर्जी, पार्षद […]

आसनसोल : आसनसोल नगर निगम की गांधी मूर्ति उद्बोधन कमेटी ने मंगलवार को मोहिशीला गांधी मोड स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. मेयर जितेन्द्र तिवारी, एडीडीए चेयरमैन तापस बनर्जी, एमएमआईसी (क्रीड़ा व संस्कृति) अभिजीत घटक, एमएमआईसी ( सेनेटरी) लखन ठाकुर, एमएमआईसी (वाटर सप्लाई) पूर्णशशि राय, पार्षद मानस दास, पार्षद ओमियो दां, पार्षद शिवदास चटर्जी, पार्षद विश्वजीत राय चौधरी आदि उपस्थित थे. गांधी जयंती पर इलाके में प्रभात फेरी निकाली गयी.
मेयर श्री तिवारी ने कहा कि कमेटी ने गांधीजी के कार्यों का लगातार प्रचार-प्रसार किया है. वह सराहनीय है. इस कार्य मे नगर निगम की ओर से हर प्रकार का सहयोग मिलेगा. महात्मा गांधी के कार्यों से अनुप्रेरित होकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उनके द्वारा दिखाया गये पथ पर चल रही है.
आसनसोल कोर्ट स्थित घड़ी मोड स्थित गांधी प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया गया. मेयर जितेंद्र तिवारी, एमएमआइसीसी (क्रीड़ा व संस्कृति) अभिजीत घटक, एमएमआइसी (सेनेटरी) लखन ठाकुर, पार्षद बबीता दास, पार्षद कल्याण दासगुप्ता, पार्षद भरत दास आदि उपस्थित थे.
बर्नपुर कल्पतरू सबपेयेछेर आसर के सदस्यो ने त्रिवेणी मोड स्थित गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. पुर्णन्दु चौधरी, कुमरेश मिश्रा, मुकेश अग्रवाल, हरपाल सिंह, बीरजू दास, लिपिका बनर्जी, शुभाशीष बनर्जी, देवी प्रसाद राय, दिनेश दास, कैलाश शर्मा, रेखा सिंह, बोनाश्री दुबे, रानी महतो आदि उपस्थित थे.
आसनसोल राहालेन स्थित कांग्रेस सेंट्रल कार्यालय में गांधी जयंती पर माल्यार्पण किया गया. शहीद परवेज, विनसेंट व्हीलर, देव रजक, रवि राउत, राजीव वर्मा, छोटू राजवर, देव प्रसाद गुप्ता, संजय साहनी, मोहम्मद अकबर, राजा रजक आदि उपस्थित थे.
शिल्पांचल, कोयलांचल में धूमधाम से मनी बापू की 150वीं जयंती
दुर्गापुर. दुर्गापुर के विभिन्न इलाकों में मंगलवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के मौके पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये. विभिन्न राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों ने बापू की प्रतिमा, तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. गांधी मोड़ स्थित कार्यालय में राष्ट्रीय कांग्रेस ने गांधी जयंती मनायी. कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष समाजसेवी सुदेव राय, श्रमिक नेता विकास घटक, उमापद दास, सपन बनर्जी आदि उपस्थित थे.
कांकसा ब्लॉक कांग्रेस ने जरूरतमंद बच्चों को दिये नये वस्त्र
पानागढ़. महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर काकसा ब्लॉक कांग्रेस ने पानागढ़ बाजार, रेलपार, कांकसा शेख पाड़ा के असहाय व जरूरतमंद परिवार के 60 बच्चों को नये वस्त्र दिये. इस दौरान कांकसा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पूर्व बनर्जी, उपाध्यक्ष मुज्जमल हक उर्फ रिंटू, सचिव देवाशिष विश्वास, जिला नेता इंद्रजीत मेहरा उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें