आसनसोल : आसनसोल ग्राम दुर्गोत्सव कमेटी इस वर्ष भी हर्षोल्लास के साथ दुर्गापूजा की तैयारियों में जुटी है. कमेटी सदस्यों ने बताया कि आसनसोल की पहली दुर्गापूजा का आयोजन आसनसोल ग्राम में ही किया गया था. नौकौड़ी राम एवं रामकृष्ण राम ने सबसे पहले पूजा आरंभ की थी. उस समय आसनसोल ग्राम पूरी तरह से जंगलों से भरा था.
जंगल में आसन और सोल नाम के पेड़ होने के कारण ही इसका नाम आसनसोल रखा गया.प्रथम बार जंगलों के बीच दुर्गापूजा का आयोजन किया गया. एक-एक कर मां दुर्गा के नौ मंदिर स्थापित किये गये. इस ग्राम के पूजा की विशेषता है कि यहां ग्राम के नौ मंदिरों में एक साथ ही दुर्गादेवी की प्रतिमा स्थापित कर विधिवत पूजा अर्चना की जाती है.

