19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूएससी को हरा मोहनबागान अकादमी चैंपियन

आसनसोल : कल्याणपुर सोशल वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन द्वारा लोको स्टेडियम में आयोजित 16वें नित्यानंद दास एवं कृष्णा प्रसाद मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मोहनबागान फुटबॉल एकादमी एवं यूनाईटेड स्पोर्टिंग क्लब के बीच खेला गया. राज्य के श्रम, विधि व न्याय, पीएचई मंत्री मलय घटक, अर्जुन पुरस्कार प्राप्त व हावड़ा के सांसद प्रसून बनर्जी, नगर निगम चेयरमैन […]

आसनसोल : कल्याणपुर सोशल वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन द्वारा लोको स्टेडियम में आयोजित 16वें नित्यानंद दास एवं कृष्णा प्रसाद मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मोहनबागान फुटबॉल एकादमी एवं यूनाईटेड स्पोर्टिंग क्लब के बीच खेला गया. राज्य के श्रम, विधि व न्याय, पीएचई मंत्री मलय घटक, अर्जुन पुरस्कार प्राप्त व हावड़ा के सांसद प्रसून बनर्जी, नगर निगम चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, बोरो चेयरमैन अनिमेष दास, टीएमवाईसी के प्रदेश महासचिव अशोक रूद्र, उधोगपति विजय शर्मा, इंडिया इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक एके शर्मा, ऑर्गेनाइजेशन के सचिव अजय प्रसाद, आलोक मुखर्जी आदि उपस्थित थे. रोमांचक मुकाबले में मोहन बागान ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए दो-एक गोल से मैच जीत लिया.
मंत्री श्री घटक व सांसद श्री बनर्जी ने विजयी टीम के कप्तान को 15 हजार नगद और ट्रॉफी, रनर टीम के कप्तान को 10 हजार रूपये नगद व ट्रॉफी दी. सभी खिलाडियों को प्रोत्साहन राशि में एक-एक हजार रूपये नगद दिये गये. श्री घटक ने आयोजकों को टूर्नामेंट के आयोजन के लिए सराहना करते हुए कहा कि राज्य स्तर से खिलाडियों को प्रोत्साहित करने के लिए काफी प्रयास किये गये हैँ. उन्होंने कहा कि जिले से बढिया फुटबॉल टीम बने और राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर खेल में हिस्सा लेकर आसनसोल का नाम रौशन करे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें