Advertisement
आसनसोल स्टेशन में चला सफाई अभियान
आसनसोल : स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत मंगलवार को रेल मंडल के मेडिकल विभाग ने स्वच्छता अभियान चलाया. सफाई अभियान का नेतृत्व करते हुए सीएमएसी डॉ बी घटक ने स्टेशन के प्लेटफॉर्म, टिकट बुकिंग काउंटर, कंप्यूटरिकृत आरक्षण केंद्र, पार्सल कार्यालय एवं स्टेशन परिसर संलग्न इलाकों में सफाई की. एसीएमएस बीके चौबे, एचओ एसके झा, […]
आसनसोल : स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत मंगलवार को रेल मंडल के मेडिकल विभाग ने स्वच्छता अभियान चलाया. सफाई अभियान का नेतृत्व करते हुए सीएमएसी डॉ बी घटक ने स्टेशन के प्लेटफॉर्म, टिकट बुकिंग काउंटर, कंप्यूटरिकृत आरक्षण केंद्र, पार्सल कार्यालय एवं स्टेशन परिसर संलग्न इलाकों में सफाई की.
एसीएमएस बीके चौबे, एचओ एसके झा, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक के सरकार, सुमन चक्रवर्ती, कौशिक रॉय आदि उपस्थित थे. टीम में शामिल स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी हाथों में स्वच्छ भारत का बैनर लेकर कर स्टेशन परिसर में यात्रियों को स्टेशन और ट्रेनों में सफाई बनाये रखने में रेल को सहयोग करने का आग्रह किया.
सीएमएस डॉ घटक ने कहा कि ए श्रेणी के स्टेशन के तहत मशीनीकृत सफाई की गयी. विशेष सफाई अभियान के तहत यांत्रिक सफाई द्वारा स्टेशन परिसर की सफाई की गयी. उन्होने कहा कि यात्रियों के सहयोग के बिना स्टेशन को पूरी तरह स्वच्छ रखना संभव नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement