23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानव सेवा धर्म ही सबसे बड़ा धर्म

आसनसोल : स्वामी अवदूत देवीदास महाराज ने कहा कि मानव धर्म ही सबसे बड़ा धर्म है. मनुष्य जीवन का मुख्य उद्देश्य अपने साथ-साथ जग कल्याण के लिए कार्य करना है. जाति धर्म के नाम पर भेदभाव के नफरत फैलती है. मानवता में सिर्फ प्यार होता है. हर धर्म में ही मानवता की ही बात की […]

आसनसोल : स्वामी अवदूत देवीदास महाराज ने कहा कि मानव धर्म ही सबसे बड़ा धर्म है. मनुष्य जीवन का मुख्य उद्देश्य अपने साथ-साथ जग कल्याण के लिए कार्य करना है. जाति धर्म के नाम पर भेदभाव के नफरत फैलती है. मानवता में सिर्फ प्यार होता है. हर धर्म में ही मानवता की ही बात की जाती है. ईर्ष्या और लोभ इंसान की सबसे बड़ी कमजोरी होती है.
इसी कमजोरी के कारण समाज में नफरत फैल रहा है. इस कमजोरी को अपने अंदर से दूर करने पर मनुष्य को अद्भुत सुख और शांति का अहसास होगा. अपने जीवन से इस कमजोरी को दूर कर एक स्वस्थ समाज गढ़ने में अपनी भूमिका निभाएं. वे अवदूत देवी सेवा समाज द्वारा रविवार को लोको ग्राउंड निकट विवेकानंद इंस्टिच्यूट में मानव धर्मशास्त्र पर आयोजित सतसंग को संबोधित कर रहे थे.
उनके सहयोगी के रूप में आचार्य बालेन्द्र और आचार्य जितेंद्र ने भी प्रवचन दिया. राजस्थान से आये डॉ महेश मीणा तथा उनकी संगत ने भजन का मधुर कार्यक्रम पेश किया. पुलिस आयुक्त लक्ष्मी नारायण मीना, मंडल रेल प्रबंधक पीके मिश्रा, अतिरिक्त मंडल रेल प्रबंधक आरके बर्णवाल, वरीय डीपीओ अभिषेक केसरवानी, वरीय डीएससी डॉ एएन झा, महावीर मंदिर से जुड़े अरुण शर्मा आदि सहित सैकड़ों की संख्या में पुरुष व महिलाएं प्रवचन सुनने के लिए उपास्थित थी.
कार्यक्रम के संयोजक मुकेश कुमार मीणा, कुलदीप मीणा, केपी मीणा ने बताया कि वर्तमान समय में इंसान की जिंदगी मशीन बन चुकी है. सुबह से लेकर रात तक भागमभाग लगी रहती है. यह भागमभाग क्यों है? इतना भागमभाग करने के बावजूद भी हर कोई परेशान है. लोग मानव धर्म को भूलते जा रहे है.
जिसके कारण ही परेशानी बढ़ती जा रही है. इस परेशानी से लोगों को निजात दिलाने के लिए ही मानव धर्म शास्त्र के ऊपर इस प्रवचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें स्वामी अवदूत महाराज के प्रवचन का यदि मूल मंत्र लोग समझ जाएं और बताए मार्ग का अनुशरण करें तो उनके जीवन की अधिकांश समस्याएं समाप्त हो जाएंगी और और उन्हें शांति का अहसास होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें