19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज, कल ट्रेनों का परिचालन होगा बाधित, ब्लॉक के कारण कई मेमू ट्रेनों को किया गया है रद्द

आसनसोल : किमी 213/3 – 213/5 के बीच से 213/8 (आसनसोल-बाराचक तथा आसनसोल-बर्नपुर) चांदमारी महुआडंगा, आसनसोल में पुराने/एबंडन पैदल उपरी पुल(एफओबी) गार्डर तथा उसके कालम (पुल संख्या 529/ए) को हटाने के लिए रविवार को अप-I पर 8.00 बजे से 13.00 बजे तक पांच घंटो के लिए, डाऊन-I पर 08.00 बजे से 11.30 बजे तक साढ़े […]

आसनसोल : किमी 213/3 – 213/5 के बीच से 213/8 (आसनसोल-बाराचक तथा आसनसोल-बर्नपुर) चांदमारी महुआडंगा, आसनसोल में पुराने/एबंडन पैदल उपरी पुल(एफओबी) गार्डर तथा उसके कालम (पुल संख्या 529/ए) को हटाने के लिए रविवार को अप-I पर 8.00 बजे से 13.00 बजे तक पांच घंटो के लिए, डाऊन-I पर 08.00 बजे से 11.30 बजे तक साढ़े तीन घंटों के साथ अप-II पर 2 घंटों के ब्लॉक तथा डाऊन-II तथा एसइआर दोनों लाइन पर डेढ़ घंटों के पावर तथा ट्राफि‍क ब्लॉक की आवश्यकता पड़ेगी. परिणामस्वरूप, रविवार को उपर्युक्त लाइनों पर रेल परिचालन बाधित होगा.
12326 डाऊन नांगलडैम-कोलकाता साप्ताहिक एक्सप्रेस को 60 मिनट, 18183 (टाटा-दानापुर एक्सप्रेस) को आद्रा मंडल में 60 मिनट तथा 13508 डाऊन (गोरखपुर-आसनसोल साप्ताहिक एक्सप्रेस) को 35 मिनट के लिए मार्ग में समुचित रूप से नियंत्रित किया जायेगा. इसके साथ ही 63567/63568 (आसनसोल -झाझा- आसनसोल पैसेंजर मेमु), 03301/03302 (आसनसोल -धनबाद- आसनसोल पैसेंजर मेमु स्पेशलl),63545 (आसनसोल–धनबाद पैसेंजर मेमु) रविवार को तथा 03302 (धनबाद- आसनसोल पैसेंजर मेमु स्पेशल) शनिवार को रद्द रहेगी. 53139 (कोलकाता–जसीडीह पैसेंजर) को आसनसोल में, 53140 (जसीडीह–कोलकाता पैसेंजर) को आसनसोल से रविवार को संक्षिप्त प्रारंभ, 53524 (बरकाकाना- आसनसोल पैसेंजर) को रविवार को सीतारामपुर में,63546 (धनबाद- आसनसोल पैसेंजर मेमु) को सीतारामपुर में, 68067 (आद्रा-आसनसोल पैसेंजर) को बर्नपुर (दपूरे) में, 68066 (आसनसोल –आद्रा पैसेंजर) को बर्नपुर (दपूरे) से संक्षिप्त प्रारंभ, 58017 (खड़गपुर- आसनसोल पैसेजर) को बर्नपुर (दपूरे) में संक्षिप्त समापन, 58020 (आसनसोल –आद्रा पैसेंजर) को बर्नपुर(दपूरे) से संक्षिप्त प्रारंभ किया जायेगा.
11105 अप (कोलकाता-झांसी प्रथम स्वतंत्रता संग्राम साप्ताहिक एक्सप्रेस) रविवार को कोलकाता से 60 मिनट, 53131 अप (सियालदह-मुजफ्फरपुर फास्ट पैसेंजर) रविवार को सियालदह से 90 मिनट रिसिड्युल की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें