21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गापुर : करंट लगने से देवरानी की मौत, बचाने में झुलसी जेठानी

घटना से भावा रोड बस्ती इलाके में शोक स्नानघर के पास से गुजरे तार के संपर्क में आने पर हुआ हादसा दुर्गापुर : दुर्गापुर थाना अंतर्गत इस्पातनगर के भावा रोड बस्ती इलाके में गुरूवार सुबह बिजली की चपेट में आने से दो महिलाएं झुलस गयीं. उन्हें अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान एक महिला […]

घटना से भावा रोड बस्ती इलाके में शोक
स्नानघर के पास से गुजरे तार के संपर्क में आने पर हुआ हादसा
दुर्गापुर : दुर्गापुर थाना अंतर्गत इस्पातनगर के भावा रोड बस्ती इलाके में गुरूवार सुबह बिजली की चपेट में आने से दो महिलाएं झुलस गयीं. उन्हें अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई जबकि दूसरी महिला की हालत गंभीर देख आईसीयू में रेफर किया गया. मृतका मालती भद्र(46) भावा रोड बस्ती निवासी गोपाल भद्र की पत्नी थी. जख्मी महिला संध्या भद्र मालती की जेठानी है.
जानकारी के मुताबिक इस्पात नगर के 10 नंबर वार्ड अधीन भावा रोड स्थित बस्ती के अधिकांश परिवार के लोग दिहाड़ी मजदूरी करते हैं. निगम ने इस बस्ती में बिजली की सुविधा मुहैया करायी है.
गोपालभद्र अपने परिवार के साथ बस्ती में रहते हैं. गुरूवार की सुबह घर के सभी लोग काम पर चले गये थे. मालती भद्र स्नान करने के लिये गई.
अचानक स्नानघर के पास से गुजरे बिजली के तार में मालती का स्पर्श हो गया. इससे उसकी चीख निकल गई. यह देख घर की जेठानी संध्या भद्र ने मालती को बचाने का प्रयास किया तो वह भी बिजली की चपेट में आ गई. चीख सुनकर आसपास के लोग जमा हुये और मेन स्विच को बंद किया.
तब तक मालती भद्र पूरी तरह बेहोश हो गई हो चुकी थी. जेठानी की भी हालत खराब थी. लोगों के सहयोग से इलाज के लिये उन्हें डीएसपी अस्पताल भेजा गया जहां चिकित्सकों ने मालती भद्र को मृत घोषित कर दिया एवं जेठानी की हालत गंभीर देख आईसीयू में रेफर किया.
पुत्र मधुसूदन भद्र एवं गौरांग भद्र ने बताया कि सुबह काम के लिये सभी घर के से बाहर थे. अचानक स्नान घर के समीप दुर्घटना घटी है. मौत से घटना को लेकर इलाके में शोक की लहर छा गई है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें