29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नॉर्थ सीआरसोल ओसीपी में ब्लास्टिंग के विरोध में लामबंद हुए ग्रामीण

जामुड़िया : इसीएल के कुनुस्तोरिया एरिया क्षेत्र के नॉर्थ सिआरसोल ओसीपी में ब्लास्टिंग किये जाने का विरोध करते हुये काटागोड़िया के निवासी लामबंद हो गये हैं. नाराज ग्रामीणों ने सोमवार को ब्लास्टिंग रोकने के लिये प्रदर्शन करते हुये लगभग तीन घंटे तक ट्रांसपोर्टिंग ठप कर दी. ग्रामीणों का आंदोलन करीब पूरे दिन चला. बाद में […]

जामुड़िया : इसीएल के कुनुस्तोरिया एरिया क्षेत्र के नॉर्थ सिआरसोल ओसीपी में ब्लास्टिंग किये जाने का विरोध करते हुये काटागोड़िया के निवासी लामबंद हो गये हैं. नाराज ग्रामीणों ने सोमवार को ब्लास्टिंग रोकने के लिये प्रदर्शन करते हुये लगभग तीन घंटे तक ट्रांसपोर्टिंग ठप कर दी. ग्रामीणों का आंदोलन करीब पूरे दिन चला. बाद में ओसीपी प्रबंधन से सकारात्मक आश्वासन मिलने पर ग्रामीण थोड़ा नर्म हुये और आंदोलन वापस लेने पर सहमत हुये.
लोगों का आरोप है कि ओसीपी में ब्लास्टिंग के कारण आसपास के घरों की दीवारों में दरारें उभर आती हैं. तालाब का पानी सूख जाता है. इससे उन्हें काफी असुविधा होती है. बार-बार प्रबंधन को इससे अवगत कराया गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुयी. बाध्य होकर ट्रांसपोर्टिंग ठप करनी पड़ी.
जानकारी देते हुये ग्रामीण समीर चक्रवर्ती, गौतम पांडे ने बताया कि ओसीपी की शुरूआत 2009 में की गयी थी.
इसे चालू करने के पहले प्रबंधन ने बड़े-बड़े बादे किये थे. सीएसआर के तहत सड़क, लाइट, खेल का मैदान एवं क्लब बनाने का वादा प्रबंधन स्तर से किया गया था. लेकिन नौ वर्ष होने को है, एक भी वादा पूरा नहीं किया गया. 2011 में ग्रामीणों ने वादा निभाने के लिये प्रबंधन को लिखित पत्र दिया था लेकिन उस पर ध्यान नहीं दिया गया.
उन्होंने कहा कि कोयला निकालने के लिये ओसीपी में जब ब्लास्टिंग की जाता है तो आसपास के घरों में दरारें पड़ जाती है. ब्लास्टिंग की वजह से गांव के तालाबों का पानी सूख जा रहा है. इस कारण ग्रामीणों को कई समस्याएं उठानी पड़ रही हैं. प्रबंधन को उसका वादा याद दिलाने तथा ब्लास्टिंग पर रोक लगाने के लिये मजबूरन ट्रांसपोर्टिंग ठप करनी पड़ी है. प्रबंधन ने यदि सभी मांगें पूरी नहीं की तो बड़ा अंदोलन किया जायेगा. दूसरी ओर, इसीएल प्रबंधन समस्या के समाधान को ग्रामीणों से बातचीत का प्रयास कर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें