Advertisement
रक्षाबंधन के जरिये सौहार्द, भाईचारे का संदेश
बर्नपुर : आसनसोल दक्षिण शहर यूथ तृणमूल ने रविवार को बाटा मोड में रक्षाबंधन उत्सव मनाया. एडीडीए चेयरमैन तापस बनर्जी, आसनसोल साउथ ब्लॉक टाउन तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष सह एमएमआईसी (सेनेटरी) लखन ठाकुर, जिला तृणमूल महासचिव प्रबोध राय (कैप्टन), पार्षद भरत दास, पार्षद विनोद यादव, कैलाश शर्मा, उत्पल सेन, पिंकु तिवारी, संगीता हेला, सुब्रत हाजरा आदि […]
बर्नपुर : आसनसोल दक्षिण शहर यूथ तृणमूल ने रविवार को बाटा मोड में रक्षाबंधन उत्सव मनाया. एडीडीए चेयरमैन तापस बनर्जी, आसनसोल साउथ ब्लॉक टाउन तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष सह एमएमआईसी (सेनेटरी) लखन ठाकुर, जिला तृणमूल महासचिव प्रबोध राय (कैप्टन), पार्षद भरत दास, पार्षद विनोद यादव, कैलाश शर्मा, उत्पल सेन, पिंकु तिवारी, संगीता हेला, सुब्रत हाजरा आदि उपस्थित थे. महिलाओ ने एडीडीए चेयरमैन को राखी बांधी. उन्होने रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी.
कल्पतरू सब पेयेछेर आसर ने मोहिनी देवी शर्मा एनजीओ एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी के सहयोग से त्रिवेणी मोड में रक्षाबंधन पर राहगिरों को राखी बांध संप्रीति का प्रदर्शन किया. बिरजू दास, कुमरेश मिश्रा, हरपाल सिंह, शंकर लाल शर्मा, पुर्णनेंदु चौधरी, राजेश कुशवाहा, धर्मवीर साव, दिनेश दास, रानी चौधरी, नसरीना बानो, देवी प्रसाद राय, सुखेन बागदी, गोपाल मंडल, संतोष दास आदि उपस्थित थे.
ऑल इंडिया ह्यूमन राईट्स काउंसिल ने चित्रा मोड़ में रक्षाबंधन के लिए शिविर लगाया. जिसमें बुम्मा मुखर्जी, किंग चौधरी, गौतम तवारी, पूर्णनेंदु चौधरी, असीम सरकार, रोमेन मजूमदार, राजेश सिंह, बंटी सिंह आदि उपस्थित थे. रक्षाबंधन पर सभी को राखी बांधी गई.
वार्ड संख्या 77 अंतर्गत तरूण संघ में रक्षाबंधन पर राखी बांधी गई. एडीडीए चेयरमैन तापस बनर्जी, अभिक गोस्वामी, राजेश सिंह, उत्पल सेन, राजवंशी बाउरी, बोबाई चक्रवर्ती आदि उपस्थित थे. हीरापुर थाना में भी सीवी वोलेंटियर्स ने एक दूसरे को रक्षाबंधन उत्सव पर राखी बांध बधाई दी.
हीरापुर ब्लॉक महिला तृणमूल बर्नपुर बस स्टैंड में बस कर्मचारियो को राखी बांधी गई. सीमा मंडल, आसमां बानो, समीर खान, अहमेदुल्ला खान, बिरजू दास आदि उपस्थित थे.
वार्ड संख्या 75 अंतर्गत न्यू टाउन में रक्षाबंधन पर शिविर लगाया गया. एडीडीए चेयरमैन तापस बनर्जी, पाषर्द सबरी माजी, विश्वनाथ माजी, पवित्र माजी, उत्पल सेन, पिंकु तिवारी, पुर्णनेंदु चौधरी, असीत धीवर, अमित धीवर आदि उपस्थित थे.
पुरानाहाट मोड़ स्थित मिलन चक्र लाइब्रेरी तथा क्लब में साधारण ग्रंथागार दिवस पर रक्षाबंधन उत्सव मना. एडीडीए चेयरमेन तापस बनर्जी, तसीरूल अंसारी, स्वदेश दां, कृष्णेंदु घोष, उत्पल सेन आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement